सबसे अधिक संख्या एलबी संवर्ग की, फिर भी समिति में क्यों नहीं ? संजय शर्मा ने पूछा सवाल, समिति में एल बी संवर्ग के प्रतिनिधि भी शामिल हो

रायपुर 29 मई 2024। टीचर्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष संजय शर्मा ने भर्ती तथा पदोन्नति में संसोधन हेतु बनाए गए समिति में एलबी संवर्ग से प्रतिनिधि शामिल करने की मांग की है।

छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष संजय शर्मा, प्रदेश संयोजक सुधीर प्रधान, वाजिद खान, प्रदेश उपाध्यक्ष हरेंद्र सिंह, देवनाथ साहू, बसंत चतुर्वेदी, प्रवीण श्रीवास्तव, डॉ कोमल वैष्णव, प्रदेश सचिव मनोज सनाढ्य, प्रदेश कोषाध्यक्ष शैलेन्द्र पारीक ने कहा है कि लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा दिनांक 29/05/2024 को आदेश जारी किया है जिसमें उल्लेख है कि छत्तीसगढ़ स्कूल शिक्षा सेवा (शैक्षिक एवं प्रशासनिक संवर्ग) भर्ती तथा पदोन्नति नियम 2019 छत्तीसगढ़ स्कूल शिक्षा राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद एवं इनकी अधीनस्थ संस्थाएँ (राजपत्रित भर्ती तथा पदोन्नति नियम 2013), एवं समग्र शिक्षा में कार्यरत अधिकारी कर्मचारियों के निर्धारित विभिन्न सेटअप का एकीकरण किये जाने तथा छत्तीसगढ़ शिक्षा विभाग तृतीय श्रेणी (लिपिक वर्गीय एवं अलिपिक वर्गीय) सेवा भर्ती नियम 2013 संशोधित में उत्पन्न विसंगतियों के कारण भर्ती तथा पदोन्नति में अत्याधिक न्यायालयीन प्रकरणों की स्थिति होती आ रही है।

इन नियमों में समुचित संशोधन किया जाना प्रस्तावित है इस बाबत् संचालनालय स्तर पर कार्यसमिति का गठन किया गया है जिसमें नियमित शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्षों को शामिल किया गया है, एल संवर्ग के शिक्षक संगठनों की ओर से भी प्रदेश अध्यक्षों को समिति में शामिल किया जावे क्योंकि पदोन्नति तो सर्वाधिक एल बी संवर्ग के शिक्षको का होना है।

शिक्षा विभाग: सहायक ग्रेड 2 ने 35000-40000 की किताब-कॉपियां बेच डाली कबाड़ी को, DEO ने किया सस्पेंड
NW News