हिंदू चार बच्चे पैदा करें…रायपुर में राजीव लोचन महाराज ने दी हिंदूओं को सलाह, कहा, रक्षा करने की जिम्मेदारी…
रायपुर 7 नवंबर 2024। अरे हिंदुओं तुम हम दो हमारे दो, हम दो हमारे एक के चक्कर में सफाचट मत हो…. एक-दो नहीं 4 तो पैदा करो। रायपुर के महादेव घाट में छठ पर्व पर आयोजित कार्यक्रम में चित्रकुट धाम के राजीव लोचन दास महाराज ने ये बातें कही। रायपुर के महादेव घाट में छठ पूजा के कार्यक्रम में पहुंचे राजीव लोचन महाराज ने कहा कि राजीव लोचन दास महाराज ने रायपुर के महादेव घाट में कहा कि भगवान सूर्य की बहन है छठी माई।
महादेव की पुत्रवधु का नाम है छठी माई। भगवान शंकर और पार्वती के बड़े बेटे भगवान कार्तिकेय की धर्मपत्नी का नाम है छठी माई। छठी माई कहती है अरे हिंदुओं तुम हम दो हमारे दो, हम दो हमारे एक के चक्कर में सफाचट मत हो। तुम्हारे दुश्मन हम 5, हमारे पैंतालीस, सबके हाथ में एके सैंतालीस लेकर खड़े हैं।
उन्होंने आगे कहा कि तुम्हारे दुश्मन हम 5 हमारे पचहत्तर सबके हाथ में ईंट-पत्थर लेकर खड़े हैं। तुम सफाचट हो जाओगे। समय रहते अपने वेद, पुराण, शास्त्र, संतों की वाणी को गुरुमंत्र के रूप में स्वीकार करो। एक-दो नहीं 4 तो पैदा करो। सनातन धर्म में जो पैदा होता है, उसकी रक्षा करने की जिम्मेदारी छठी माई की होती है।