छुट्टी ब्रेकिंग: राज्य सरकार ने छुट्टी का आदेश किया जारी, सोमवार को रहेगी छुट्टी, पढ़ें आदेश

रायपुर 13 सितंबर 2024। राज्य सरकार ने छुट्टी का आदेश जारी किया है। सामान्य प्रशासन विभाग ने 16 सितंबर को छुट्टी का आदेश दिया है। इससे पहले मिलाद उन नबी को लेकर पहले 17 सितंबर को छुट्टी दी गयी थी, लेकिन अब 17 सितंबर को सार्वजनिक अवकाश को निरस्त करते हुए 16 सितंबर को छुट्टी घोषित की गयी है।

छत्तीसगढ़ सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग ने अधिसूचना जारी करते हुए 16 सितंबर 2024 (सोमवार) को ‘ईद-ए-मिलाद’ (मिलाद-उन-नबी) के अवसर पर राज्य में सार्वजनिक और सामान्य अवकाश घोषित किया है। 17 सितंबर 2024 को अनंत चतुर्दशी और विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर पहले से निर्धारित ऐच्छिक अवकाश को यथावत रखा गया है। गौरतलब है कि पूर्व में ‘ईद-ए-मिलाद’ पर 17 सितम्बर को अवकाश घोषित किया गया था।

 

भारत का ऐसा स्टेशन जहा ट्रैन पर बैठने के लिए भी चाहिए पासपोर्ट...
NW News