गृह सचिव ने खुद को मारी गोली, 2009 बैच के IPS ने पत्नी की मौत के कुछ देर बाद ही कर ली आत्महत्या

IPS NEWS: गृह सचिव ने अस्पताल में खुद को गोली मार ली।  असम से हैरान करने वाला मामला सामने आ रहा है। असम के गृह सचिव शिलादित्य चेतिया ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली है। अब तक मिली जानकारी के मुताबिक, गृह सचिव शिलादित्य चेतिया ने मंगलवार को लंबी बीमारी के चलते अपनी पत्नी के निधन के बाद खुद को गोली मार ली है। चेतिया ने गुवाहाटी के एक निजी अस्पताल में कथित तौर पर आत्महत्या कर ली है। उनकी पत्नी का मंगलवार को लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया. उनकी पत्नी ब्रेन ट्यूमर से पीड़ित थीं और पिछले कुछ महीनों से अस्पताल में भर्ती थीं।

Telegram Group Follow Now

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया बताया कि 2009 बैच के आईपीएस अधिकारी चेतिया ने कथित तौर पर आईसीयू के अंदर अपनी सर्विस पिस्टल से खुद को गोली मार ली. इससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। बता दें कि सिलादित्य चेतिया राज्य के गृह सचिव के रूप में तैनात होने से पहले तिनसुकिया और सोनितपुर जिलों के एसपी और असम पुलिस की चौथी बटालियन के कमांडेंट के रूप में काम किया था.

जानें शिलादित्य चेतिया के बारे में

असम के गृह सचिव शिलादित्य चेतिया 2009 बैच के भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) अधिकारी थे।  राज्य के गृह सचिव के रूप में तैनाती से पहले वह तिनसुकिया और सोनितपुर जिलों के पुलिस अधीक्षक (एसपी) और असम पुलिस की चौथी बटालियन के कमांडेंट के रूप में कार्य कर चुके थे।

असम पुलिस ने जताया शोक

असम पुलिस ने गृह सचिव शिलादित्य चेतिया की मौत पर दुख जताया है। असम पुलिस ने X पर लिखा- दुखद घटना, असम के गृह और राजनीतिक सचिव शिलादित्य चेतिया आईपीएस 2009 ने आज शाम अपनी जान ले ली। डॉक्टर द्वारा उनकी पत्नी की मृत्यु की घोषणा करने के कुछ मिनट बाद ही उन्होंने आत्महत्या कर ली। पुलिस ने बताया है कि चेतिया की पत्नी लंबे समय से कैंसर से जूझ रही थीं।

 

Related Articles