स्वाइपेबल बैटरी के साथ Honda Activa e ने मारी एंट्री, 5 फीचर्स इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को बनाते हैं खास

Honda Activa e इलेक्ट्रिक स्कूटर भारतीय बाजार में लॉन्च कर दी गई है। इसे कई बेहतरी फीचर्स के साथ लेकर आया गया है। इसे एकदम नया लुक दिया गया है। वहीं, इसमें स्वाइपेबल बैटरी भी दी गई है। होंडा एक्टिवा ई को पांच कलर ऑप्शन में लेकर आया गया है। हम यहां पर आपको Honda Activa e की ऐसे 5 फीचर्स के बारे में बता रहे हैं, जो इसे बाकी इलेक्ट्रिक स्कूटर से खास बनाती हैं।

  • होंडा एक्टिवा ई का डिजाइन काफी सिंपल रखी गई है। इसमें एप्रन-माउंटेड एलईडी हेडलाइट और हैंडलबार काउल पर एलईडी डीआरएल जैसे फीचर्स दिए गए हैं। जिसकी इसके साइड पैनल में कुछ क्रीज और सिल्वर एक्सेंट दिए गए हैं, जबकि फ्लश-फिटिंग पिनियन फुटरेस्ट को एक अच्छा टच दिया गया है।
  • इसका टेल सेक्शन काफी अच्छा दिखाई देता है, खासकर एलईडी टेल लाइट क्लस्टर पर डार्क स्मोक इफेक्ट के साथ। इसे पांच कलर ऑप्शन के साथ पेश किया गया है, जो पर्ल शैलो ब्लू, पर्ल मिस्टी व्हाइट, पर्ल सेरेनिटी ब्लू, मैट फॉगी सिल्वर मैटेलिक और पर्ल इग्नियस ब्लैक है।
  • इसमें 1.5kWh स्वाइपेबल बैटरी दी गई है, जिसकी कैपेसिटी 3kWh की है। होंडा का दावा है कि उनका यह इलेक्ट्रिक स्कूटर फुल चार्ज होने के बाद 102 किमी की दूरी तय कर सकता है। हालांकि, इन बैटरियों को घर पर निकालकर चार्ज नहीं किया जा सकता है। वहीं, इस स्कूटर की बैटरी का चार्ज खत्म होने के बाद आपको होंडा के स्वाइपेबल बैटरी स्टेशन पर जाकर ही बदल या चार्ज कर सकते हैं।
Royal Enfield Goan Classic 350 की कीमत में मिल जाएंगी ये 4 बाइक, लिस्ट में Jawa और Harley-Davidson शामिल
  • स्वाइपेबल बैटरी को लेकर होंडा की तरफ से कहना है कि वह इसके कई स्टेशन बनाएगी। हाल के समय में बेंगलुरु में 84 स्वैपिंग स्टेशन को शुरू किया गया है। इस फीचर की वजह से लोगों को अपनी यात्रा की योजना को रेंज और बैटरी स्वैपिंग स्टेशन तक पहुँच के अनुसार बनानी होगी। इस फीचर की वजह से लोग इसकी बिक्री पर असर पड़ सकता है।

Related Articles