Activa की मुस्किले बढ़ाएगी Honda Stylo जिसके फीचर्स और कीमत कर देगी हैरान

Activa की मुस्किले बढ़ाएगी Honda Stylo

Activa की मुस्किले बढ़ाएगी Honda Stylo जिसके फीचर्स और कीमत कर देगी हैरान  आइये आपको बताते है स्कूटर के बारे में जिसका नाम है Honda Stylo तो बने रहिये अंत तक-

Activa की मुस्किले बढ़ाएगी Honda Stylo जिसके फीचर्स और कीमत कर देगी हैरान


Read Also: एडवांस फीचर्स के साथ ऑटोसेक्टर में राज करेगी Yamaha की ढिंचक बाइक,देखे

Honda Stylo में कंपनी द्वारा 156.9cc का इंजन दिया जाता है जो PGMI टेक्नोलॉजी के साथ आता है। ये इंजन 15.4 PS की पावर और 13.8 Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है। ये स्कूटर आपको एक लीटर पेट्रोल में 45 किमी का माइलेज देता है।

Activa की मुस्किले बढ़ाएगी Honda Stylo जिसके फीचर्स और कीमत कर देगी हैरान

कंपनी ने Honda Stylo को आज की युवा जनरेशन को ध्यान में रखकर बनाया है। इसमें आपको ओवल शेप हेडलाइट, सिंगल सीट, एलईडी लाइट्स, डिजिटल कंसोल, दोनों पहियों पर डिस्‍क ब्रेक, सिंगल चैनल एबीएस और सीबीएस, की-लैस, यूएसबी चार्जर, टेलीस्‍कोपिक फ्रंट फॉर्क और रियर में मोनोशॉक सस्‍पेंशन जैसे फीचर्स दिए है।

Activa की मुस्किले बढ़ाएगी Honda Stylo जिसके फीचर्स और कीमत कर देगी हैरान

HMSI द्वारा इसे फिलहाल इंडोनेशिया में ही बेचा जा रहा है जहां पर इसकी कीमत 1.45 लाख रुपये (एक्स शोरूम) से शुरू होती है। इसके टॉप वेरिएन्ट की कीमत 1.65 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है। लेकिन भारतीय बाजार में Honda Stylo स्कूटर को 1.50 लाख रुपये की शुरुआती एक्स शोरूम प्राइस पर पेश किया जा सकता है।

Related Articles