Honor ने चीन में लॉन्च किए नए Earbuds X9, दमदार बैटरी और ANC फीचर से लैस, कीमत सिर्फ ₹3,500

Honor : टेक्नोलॉजी ब्रांड Honor ने अपने नए ट्रू वायरलेस स्टीरियो (TWS) इयरफोन्स Honor Earbuds X9 को चीन में आधिकारिक तौर पर लॉन्च कर दिया है। ये ईयरफोन्स शानदार डिजाइन, लेटेस्ट फीचर्स और किफायती कीमत के साथ बाजार में पेश किए गए हैं। Honor Earbuds X9 को खासतौर पर म्यूजिक लवर्स और वर्क फ्रॉम होम यूजर्स को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है।

Honor ने चीन में लॉन्च किए नए Earbuds X9, दमदार बैटरी और ANC फीचर

Honor
Honor

फीचर्स की बात करें तो:
Honor Earbuds X9 में 12.4mm ड्राइवर्स दिए गए हैं जो बेहतर साउंड क्वालिटी और दमदार बास प्रदान करते हैं। इनमें एक्टिव नॉइज कैंसिलेशन (ANC) टेक्नोलॉजी भी शामिल है, जिससे यूजर्स को बैकग्राउंड नॉइज से मुक्ति मिलती है। ईयरबड्स को IP54 रेटिंग मिली है, यानी ये डस्ट और वॉटर रेजिस्टेंट हैं, जिससे इन्हें जिम या आउटडोर एक्टिविटी के दौरान भी आराम से इस्तेमाल किया जा सकता है।

बैटरी और कनेक्टिविटी:
Honor का दावा है कि ये ईयरफोन्स चार्जिंग केस सहित 42 घंटे तक का प्लेबैक टाइम देते हैं, जो इस रेंज में एक बड़ा आकर्षण है। इनमें Bluetooth 5.3 कनेक्टिविटी दी गई है और ये टच कंट्रोल्स के साथ आते हैं, जिससे कॉल रिसीव करना, म्यूजिक कंट्रोल और वॉयस असिस्टेंट को एक्सेस करना बेहद आसान हो जाता है।

कीमत और उपलब्धता:
Honor Earbuds X9 की कीमत CNY 299 (लगभग ₹3,500) रखी गई है। ये ब्लू और व्हाइट कलर ऑप्शन्स में उपलब्ध हैं और चीन में Honor के ऑनलाइन स्टोर के जरिए खरीदे जा सकते हैं।

अंतरराष्ट्रीय लॉन्च का इंतजार:
फिलहाल, इन ईयरफोन्स की अंतरराष्ट्रीय उपलब्धता को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। लेकिन भारत समेत अन्य देशों में Honor फैंस को इन किफायती और फीचर-पैक्ड ईयरबड्स के लॉन्च का बेसब्री से इंतजार है।

Poco F7 जल्द होगा भारत में लॉन्च, 7,550mAh की दमदार बैटरी के साथ देगा सभी फोन्स को टक्कर

Related Articles