कैसे बन गया APL कार्डधारी का BPL कार्ड? भाजपा विधायक ने घेरा, तो जवाब में मंत्री बोले, जांच करायी जायेगी

रायपुर 4 मार्च 2025। प्रश्नकाल में फर्जी राशनकार्ड का मुद्दा उठा। भाजपा विधायक सुशांत शुक्ला ने इस मुद्दे को उठाया। उन्होंने बेलतरा विधानसभा के कार्डों के संबंध में जानकारी मांगी। उन्होंने कहा कि कई ऐसे भी राशनकार्डधारी थे, जिन्होंने आवेदन नहीं किया, उनका भी राशनकार्ड बन गया, कई डाक्टर और समृद्धपरिवार के लोगों का भी बीपीएल कार्ड बन गया। अधिकारियों के संरक्षण ये पूरी गड़बड़ियां हुई है।

जवाब में मंत्री दयालदास बघेल ने बताया कि वर्ष 2022 से 2025 तक APL कार्ड को BPL में नहीं बदला गया। मंत्री के जवाब पर भाजपा विधायक सुशांत शुक्ला ने कहा कि 57 BPL कार्ड ऐसे हैं जो सक्षम लोगों के हैं, कभी आवेदन भी नहीं दिया, लेकिन अफसरों ने भ्रष्टाचार के लिए APL कार्ड को BPL में बदल दिया।


इस मुद्दे पर विधायक सुशांत शुक्ला ने फर्जी कार्ड बनाने वाले अफसर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। हालांकि मंत्री दयालदास बघेल ने कहा अगर कोई भी साक्ष्य है तो जांच कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि बेलतरा विधानसभा में APL से BPL में बदले कार्डों की जांच होगी। मंत्री दयालदास बघेल ने की सदन में जांच की घोषणा की। भाजपा विधायक के प्रश्न पर मंत्री ने की जांच की घोषणा की।

Related Articles