Bluesky पर कैसे बनाएं अकाउंट, एलन मस्क के X से कितना अलग

बीते कुछ दिनों से Bluesky के फॉलोअर्स में तेजी आई है। X की तरह सर्विस देने वाला यह प्लेटफॉर्म इन दिनों हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है। डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति चुने के बाद के कुछ ही घंटों में ब्लूस्काई पर 10 लाख से ज्यादा लोगों ने अपना अकाउंट बनाया। अगर आप भी इस सोशल प्लेटफॉर्म पर अकाउंट बनाना चाहते हैं, इसका स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस यहां बताने वाले हैं।

कुछ दिन पहले  एक्स पर कंटेंट पोस्ट नहीं करेगा, क्योंकि इस ‘टॉक्सिक मीडिया प्लेटफॉर्म’ पर नस्लवाद जैसे ‘परेशान करने वाले कंटेंट’ मौजूद हैं। इसी तरह एक्स छोड़ने वालों में प्रमुख टाइम्स के मारा गे और पूर्व सीएनएन एंकर डान लेमन भी शामिल हैं।

ब्लूस्काई के मालिक जैक डॉर्सी हैं। इस प्लेटफॉर्म ने पिछले कुछ दिनों में एक मिलियन से अधिक यूजर्स जोड़े हैं और संख्या में वृद्धि लगातार जारी है। खासकर ट्रंप के चुनाव में जीत दर्ज करने के बाद तो ब्लूस्काई के फॉलोअर्स में तेजी से इजाफा हुआ है।

ब्लूस्काई एक टेक्स्ट-केंद्रित सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है, जो यूजर्स को 300 वर्ड्स तक के छोटे मैसेज, इमेज, वीडियो पोस्ट करने और डायरेक्ट मैसेज भेजने की अनुमति देता है। ब्लूस्काई कई मामलों में एक्स की तरह ही काम करता है। हालांकि कुछ मामलों में इनमें फर्क भी है। जैसे यहां आपको सिर्फ वही कंटेंट दिखेगा, जिसे आप फॉलो करते हैं या जानते हैं। जबकि एक्स पर ऐसा नहीं है। एक्स एक फॉर यू और फॉलोइंग टैब प्रदान करता है, जहां किसी भी तरह का कंटेंट दिख सकता है।

एक्सिस बैंक ने महिलाओं के लॉन्च किया खास बचत खाता, मिलेंगे कई हेल्थ और फाइनेंशियल फायदे

Related Articles