ऋतिक रोशन और सबा आजाद का हुआ ब्रेकअप! सामने आई दोनों के रिश्ते की सचाई…फैंस बोले
मुंबई 29 अगस्त 2024 बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन की पर्सनल लाइफ को लेकर एक अपडेट सामने आया है. चर्चा हो रही है कि क्या उनका गर्लफ्रेंड सबा आजाद से ब्रेकअप हो गया है? ये गॉसिप्स तब शुरू हुए जब रेडिट पर एक पोस्ट सामने आया है. इसी पोस्ट के बाद ऋतिक रोशन और सबा आजाद के रिश्ता टूटने की खबर तैरने लगी.हालांकि अभी तक एक्टर की ओर से कोई भी कमेंट सामने नहीं आया है. चलिए बताते हैं ऋतिक रोशन के ब्रेकअप को लेकर क्या चर्चा चल रही है.
हाल में ही ऋतिक रोशन फराह खान के घर स्पॉट हुए थे. दरअसल फराह खान की मां मेनका ईरानी का निधन हो गया है. ऐसे में तमाम सेलिब्रेटिज उनके घर उनसे मिलने पहुंचे. इस दौरान शनिवार को राकेश रोशन के बेटे भी पहुंचे. इस दौरान ऋतिक के साथ उनकी मां थीं. सबा नजर नहीं आईं.
इससे पहले भी ऋतिक रोशन, मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी की शादी में अकेले ही स्पॉट हुए थे. जबकि इससे पहले तक ऋतिक रोशन और सबा आजाद को साथ साथ ही स्पॉट किया जा रहा था. अब कुछ समय से दोनों साथ में नहीं दिख रहे हैं. इसी बात को आधार बनाकर सोशल मीडिया पर चर्चा भी शुरू हुई है.