दुर्ग जिला कांग्रेस अध्यक्ष राकेश ठाकुर का हुआ धमधा आगमन, सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने किया भव्य स्वागत

दुर्ग 10 अप्रैल 2025। धमधा के धीवर धर्मशाला में कार्यकर्ता परिचय सम्मेलन रखा गया जिसमें ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष श्री शिवकुमार वर्मा की अगुवाई में नवनियुक्त जिला कांग्रेस कमेटी दुर्ग अध्यक्ष श्री राकेश ठाकुर का धमधा नगर प्रथम आगमन पर जोरदार स्वागत किया गया।

तत्पश्चात दुर्ग में हुए 6 वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म एवं हत्या के विरोध में गृह मंत्री विजय शर्मा का पुतला दहन का किया गया एवं इस्तीफा देने की मांग की गयी जिसमें सभी कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की।

कार्यकर्ताओ को संबोधित करते हुवे राकेश ठाकुर ने कहा धमधा साजा विधानसभा का हर एक कार्यकर्ता सौभाग्यशाली है जिन्हें रविन्द्र चौबे जी जैसा नेता मिला है साथ ही श्री राकेश ठाकुर ने कहा मैं हर हर एक कार्यकर्ता के साथ हर वक्त खड़ा रहूँगा। कांग्रेस अब हर घर में अपना कार्यकर्ता बनाने का लक्ष्य लेकर चलेगी, अपने उदबोधन में भाजपा सरकार की बखिया उधेड़ते हुवे कहा छत्तीसगढ़ को भाजपा ने अपराधगढ़ बना दिया है। अपने मुखर वक्तव्य से जन समूह में नई ऊर्जा और जोश भरा।

ब्लॉक अध्यक्ष शिवकुमार वर्मा ने संगठन को और मजबूत करने की बात कही और हर 2 माह के अंदर कार्यकर्ताओं बैठक करने की बात कही।सभा को जिला महामंत्री राजीव गुप्ता एवं जिला पंचायत सदस्य दानेश्वर साहू ने भी संबोधित किया एवं कार्यक्रम का संचालन पूर्व जिला पंचायत सभापति शमशीर कुरैशी ने की।

कार्यक्रम में मुख्यरूप से जिला पंचायत दुर्ग के पूर्व सभापति शमशीर कुरैशी, पूर्व ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष डॉक्टर नजीर कुरैशी, बलॉक युवा कांग्रेस अध्यक्ष मधुसूदन राणा, जालम पटेल, संतलाल बंजारे, भूपेंद्र धीवर, नीलू ताम्रकार, पुनेन्द्र तिवारी, धर्मेंद्र साहू, देवेंद्र चंदेल, ओम कुमार वर्मा, लुमेश्वर पटेल, अनिल साहू, प्रहलाद यादव, ललित सोनकर, जनपद सदस्य एवं उनके प्रतिनिधि में रोमन पटेल, जितेंद्र वर्मा, के बी वर्मा, कन्हैया साहू, राधेलाल गोंड उपस्थित रहे एवं अरुण साहू, विजय धीवर, आनंद धीवर, दुखवा पटेल, सुंदरलाल साहू, प्रकाश कश्यप, तुलाराम रत्नाकर, महेश बालचंद बंजारे, हेमंत बंजारे, हरक लाल साहू, ठाकुर राम साहू, नीरज राजपूत, हीरा साहू, दद्दू महोबिया, टोमन साहू, टीकाराम उमरे,नारायण पटेल, पिलाराम पटेल, मनोज यादव, कलीम कुरैशी, देवनाथ सोनकर, ईश्वरी निर्मलकर, चंद्रशेखर वर्मा, परमेश्वर यादव, बलदाऊ निषाद, नकुल पटेल, गया साहू, गिरवर पटेल, गजानंद यादव, होरीलाल साहू, रितेश राजपूत, बसंत वर्मा, बाबूलाल साहू, पप्पू सोनवानी, के साथ साथ सैकड़ो कांग्रेस जन उपस्थित हुवे।

Related Articles