IAS NEWS: छत्तीसगढ़ को मिलेंगे तीन नये आईएएस, IAS अफसरों को कैडर हुआ अलॉट, दोनों टॉपर को होम कैडर
Ias Cadre Allocation: 2023 बैच के IAS को कैडर आवंटित कर दिया गया है। छत्तीसगढ़ इस बैच से तीन आईएएस मिले हैं। आल इंडिया 75वीं रैंक पश्चिम बंगाल के अक्षय दोषी को छत्तीसगढ़ कैडर मिला है। वहीं, 238 रैंक उत्तर प्रदेश के विपिन दुबे को छत्तीसगढ़ कैडर मिला है, जबकि IAR 441 महाराष्ट्र के किश्तिज गुरभेले को भी छत्तीसगढ़ मिला है।
आपको बता दें कि 2023 बैच से कुल 180 आईएएस बनेंगे। 2023 के टॉपर आदित्य श्रीवास्तव को होम कैडर उत्तर प्रदेश मिला है, जबकि अनिमेष प्रधान को भी होम कैडर ओड़िशा अलॉट हुआ है।
Loading...