IAS न्यूज: IAS श्याम धावड़े संभालेंगे आबकारी आयुक्त का जिम्मा, जीएडी ने जारी किया आदेश
IAS News: छत्तीसगढ़ ब्रेवरेज कॉरपोरेशन के प्रबंध संचालक आईएएस श्याम लाल धावड़े को आबकारी आयुक्त की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है।
दरअसल आबकारी आयुक्त आर संगीता मिड करियर ट्रेनिंग प्रोग्राम में शामिल होने के लिए जारी रही है। आर संगीता की प्रशिक्षण अवधि में धावड़े यह अतिरिक्त प्रभार संभालेंगे।
आबकारी विभाग की आयुक्त आर संगीता 6 जनवरी से 31 जनवरी तक यानी 25 दिनों के लिए मिड कैरियर ट्रेनिंग प्रोग्राम में शामिल होने के लिए जा रही है।