IAS पूजा की बढ़ गई मुश्किलें, रद्द की गई ट्रेनिंग, एकेडमी वापस बुलाई गईं

IAS PUJA Khedkar : महाराष्ट्र कैडर की ट्रेनी आईएएस पूजा खेडकर (34 साल) की मुश्किलें बढ़ गई हैं।  पूजा खेडकर की महाराष्‍ट्र में ट्रेनिंग चल रही थी. फ‍िलहाल वो वा‍श‍िम में तैनात थीं. लेकिन अब उन्‍हें सबकुछ छोड़कर मसूरी आईएएस एकेडमी में रिपोर्ट करना होगा। विवादों में घिरने के बाद उत्तराखंड के मसूरी स्थित लाल बहादुर शास्त्री नेशनल एडमिनिस्ट्रेशन एकेडमी ने पूजा खेडकर का महाराष्ट्र से ट्रेनिंग प्रोग्राम रद्द कर दिया है। इसके साथ ही एकेडमी ने उन्हें तत्काल वापस बुलाने के लिए लेटर भी जारी किया है। इसके अलावा एकेडमी ने महाराष्ट्र सरकार को भी इस संबंध में पत्र लिखकर सूचित किया गया है।

LBSNAA द्वारा पूजा खेडकर को जारी आदेश में कहा गया है, “आपके जिला प्रशिक्षण कार्यक्रम को स्थगित रखने तथा आगे की आवश्यक कार्रवाई के लिए आपको तुरंत वापस बुलाने का निर्णय लिया है. अतः आपको महाराष्ट्र राज्य सरकार के जिला प्रशिक्षण कार्यक्रम से मुक्त किया जाता है. एकेडमी का पत्र इसके साथ संलग्न है. आपको यथाशीघ्र, किन्तु किसी भी परिस्थिति में 23 जुलाई, 2024 के बाद एकेडमी में शामिल होने का निर्देश दिया जाता है.”

पूजा खेडकर पर आरोप है क‍ि उन्‍होंने यूपीएससी परीक्षा के दौरान गलत जानकारी दी. मीडिया रिपोर्ट्स में दावा क‍िया जा रहा क‍ि पहले जो सर्टिफ‍िकेट उन्‍होंने दिया था, उसमें विकलांगता नहीं थी. लेकिन यूपीएससी परीक्षा के ल‍िए जो सर्टिफ‍िकेट उन्‍होंने जमा क‍िया उसमें विकलांगता दिखा दी गई. हालांक‍ि अस्‍पताल की रिपोर्ट में इस दावे को सही ठहराया गया है. लेकिन दो रिपोर्ट सामने आने से उनकी पोल खुलती नजर आ रही है.

शिक्षा विभाग में उच्चाधिकारियों की दोहरी नीति,पढ़वाना छोड़ शिक्षकों को प्रभारी अधिकारी बनाये जाने पर हाई कोर्ट जताई नाराजगी, मांगा शपथ पत्र
NW News