ICC U19 Women’s T20 WC:: गत चैंपियन भारतीय टीम की हुई घोषणा

ICC U19 Women’s T20 WC:: : आईसीसी अंडर-19 महिला टी20 विश्व कप 2025 के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम का एलान हो गया है। बीसीसीआई की महिला चयन समिति ने टीम की घोषणा की। भारत की महिला अंडर-19 टीम की कप्तानी निकी प्रसाद  करेंगी, जबकि सानिका चालके उप-कप्तान होंगी। यह टूर्नामेंट मलेशिया के कुआलालुंपुर में 18 जनवरी 2025 से 2 फरवरी 2025 तक चलेगा।

ICC U19 Women’s T20 WC:: गत चैंपियन भारतीय टीम की हुई घोषणा

ICC U19 Women's T20 WC
ICC U19 Women’s T20 WC

स्क्वाड में उन 14 प्लेयर्स को रिटेन किया हैं, जो एशिया कप विनिंग टीम का हिस्सा रहे। एकमात्र बदलाव के रूप में तेज गेंदबाज वैष्णवी एस को नंदना एस की जगह लिया गया है। इसके साथ टीम में कमलिनी जी और भाविका अहिरे के रूप में दो विकेटकीपर हैं, जबकि तीन स्टैंडबाय खिलाड़ी नंदना एस, इरा जे और अनादि टी को भी टीम में जगह मिली हैं।

नए साल में इन शेयर पर करे निवेश ….करोड़ो कमाने का है मौका…देखे लिस्ट

दरअसल, डिफेंडिंग चैंपियन इंडिया को मलेशिया, वेस्टइंडीज, श्रीलंका ग्रुप-ए में रखा गया है। भारतीय टीम अपने अभियान का आगाज 19 जनवरी को कुआलालुंपुर में वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच खेलकर करेगी। इस टूर्नामेंट में कुल 16 टीमें हिस्सा ले रही है। हर 4 ग्रुप में 4-4 टीमों को रखा गया है। हर ग्रुप की शीर्ष की टीमें सुपर सिक्स स्टेज में जाएगी। सुपर सिक्स स्टेज की टीमों को दो ग्रुप में शामिल किया जाएगा।

छत्तीसगढ़ को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मिलेगी मेडिकल टूरिज्म में पहचान, नया रायपुर में आधुनिक सुविधा युक्त मेडिसिटी बनाने का प्रस्ताव

पहला ग्रुप- जहां ग्रुप ए और डी की टॉप तीन टीमें रहेगी। ग्रुप 2- जहां तीन टॉप टीमें ग्रुप बी और सी की रहेगी। इसके बाद हर टीम दूसरे ग्रुप की टीम. जिन्होंने क्वालिफाई किया है, उनके खिलाफ 2-2 मैच खेलेगी। इसके बाद टॉप की दो टीमें सुपर सिक्स ग्रुप से सेमीफाइनल में पहुंचेगी, जो कि 31 जनवरी को होना है, जबकि फाइनल मैच 2 फरवरी को होगा।

Related Articles