सर्दियों में तेजी से झड़ रहे हैं बाल, तो Hair Growth बढ़ाने के लिए ऐसे करें प्याज के रस का इस्तेमाल
बालों के लिए प्याज का रस कितना फायदेमंद होता है, यह बात आपने कई बार सुनी होगी। क्या आप जानते हैं कि इसके इस्तेमाल से सर्दियों में बढ़ रहे हेयर फॉल को काफी हद तक कंट्रोल किया जा सकता है? अगर नहीं, तो यह आर्टिकल आपको जरूर पढ़ना चाहिए। दरअसल, प्याज के रस में कुछ ऐसे तत्व होते हैं जो बालों में होने वाले फंगस और बैक्टीरिया को मारते हैं।
यह हमारी हेयर ग्रोथ को बढ़ाने में मदद करता हैं और बाल झड़ने की समस्या को भी कम करते हैं। अगर हम प्याज का रस अपने बालों में लगाकर कुछ देर मसाज करते हैं तो हमारे सिर में ब्लड का फ्लो भी ठीक होने लगता है। इससे हमारे बालों को पोषण मिलता है और वे जड़ से मजबूत भी होते हैं, लेकिन इसके लिए सबसे जरूरी है इसका सही ढंग से इस्तेमाल करना।
नारियल का तेल बालों को पोषण देता है और प्याज का रस बालों को मजबूत बनाता है। दोनों को मिलाकर लगाने से बालों से न सिर्फ बाल मुलायम होते हैं बल्कि हेयर फॉल भी धीरे-धीरे काफी कम हो जाताशहद में ढेरों एंटीऑक्सीडेंट्स मौजूद होते हैं जो बालों को डैमेज होने से बचाते हैं। प्याज के रस के साथ मिलाकर इसे बालों और स्कैल्प पर लगाने से हेयर ग्रोथ बढ़ती है। है। दही में भरपूर मात्रा में प्रोटीन मौजूद होता है जो बालों को मजबूत बनाता है। प्याज के रस के साथ इसे मिलाकर स्कैल्प पर लगाने से हेयर फॉल की समस्या काफी हद तक दूर होती हैं।
अंडे में बायोटिन होता है जो बालों को हेल्दी रखता है। इसे प्याज के रस के साथ मिलाकर लगाने से बालों की ग्रोथ को दोगुना किया जा सकता है और खास बात है कि इससे आप बालों को नेचुरली सिल्की भी बना सएलोवेरा बालों को सूद करता है और डैंड्रफ से भी बचाता है। प्याज के रस के साथ इसे मिलाकर बालों पर लगाएंगे तो आप पाएंगे कि डैंड्रफ भी काफी हद तक दूर होने लगा है और बाल पहले से ज्यादा हेल्दी और शाइनी नजर आ रहे हैं।कते हैं।