पासपोर्ट बनावना है तो ध्यान दें! 5 दिन बंद रहेगी पासपोर्ट सर्विस, आवेदक Passport Office जाने से पहले पढ़ लें अपडेट

नई दिल्ली 29 अगस्त 2024 नया पासपोर्ट बनवाने के लिए अभी 5 दिन और इंतजार करना पड़ेगा, क्योंकि 5 दिन तक देश में पासपोर्ट विभाग का पोर्टल बंद रहेगा। 29 अगस्त की रात 8 बजे से 2 सितंबर की सुबह तक इसकी सर्विस नहीं दी जाएगी। अगर आप पहले ही अप्लाई कर चुके हैं और आपको 30 अगस्त से 2 सितंबर के बीच की कोई डेट मिली है तो वह भी कैंसिल करके आगे बढ़ा दी जाएगी। इससे आवेदकों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।

Telegram Group Follow Now

पासपोर्ट पोर्टल की सर्विस रहेगी बंद

29 अगस्त से 2 सितंबर की सुबह तक पूरे देश में पासपोर्ट विभाग का पोर्टल काम नहीं करेगा। इसकी जानकारी पासपोर्ट सेवा पोर्टल ने दी है। एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा गया है कि तकनीकी रखरखाव के कारण पासपोर्ट सेवा पोर्टल 2000 बजे (29.8.2024) से 6 बजे (2.9.2024) तक अनुपलब्ध रहेगा। इस अवधि के दौरान नागरिकों और सभी एमईए/आरपीओ/बीओआई/आईएसपी/डीओपी/पुलिस अधिकारियों के लिए सिस्टम उपलब्ध नहीं होगा। 30 अगस्त 2024 के लिए पहले से बुक की गई नियुक्तियों को उपयुक्त रूप से पुनर्निर्धारित किया जाएगा और आवेदकों को सूचित किया जाएगा।’

 

आपको बता दें कि देश भर में आज शाम 8 बजे से लेकर अगले पांच दिन तक पासपोर्ट पोर्टल ठप रहने वाला है. इसके साथ ही देशभर में मौजूद सभी पासपोर्ट सेवा केंद्र (PSK), और डाकघर पासपोर्ट सेवा केंद्र (POPSK) बंद रहने वाला है. दरअसल, पासपोर्ट इंडिया की ऑफिशिलय वेबसाइट के मुताबिक, 29 अगस्त, 2024 की शाम 8 बजे से लेकर 2 सितंबर की सुबह 6 बजे तक पासपोर्ट सेवा पोर्टल बंद रहने वाला है.

VIDEO - CG में पहली बार एक साथ एक ही जगह पर इतनी संख्या बैठे दिखा तेंदुआ,VIDEO आया सामने... दहशत के साए में ग्रामीण...
NW News