IMD Alert: छत्तीसगढ़ में बढ़ने वाली है ठंड, मौसम विभाग ने दे दी चेतावनी, कोहरे के साथ शीतलहरी का होगा डबल अटैक, Aaj Ka mausam

Chhattisgarh Weather Update : छत्तीसगढ़ से ठंड की विदाई अब होने वाली है। इधर ठंड जाते-जाते पूरे प्रदेश को कंपकपाने जा रहा है। 14 जनवरी के बाद से (Aaj Ka Mausam) ही प्रदेश में ठंड का असर ज्यादा दिख रहा है। मौसम विभाग ने आशंका जतायी है कि अगले कुछ दिनों तक प्रदेश का मौसम ऐसी ही सर्द रहेगा। मौसम वैज्ञानिक (IMD Alert) गायत्री वाणी कंचिभोटला के मुताबिक आने वाले दिनों में के तापमान में लगातार गिरावट देखने को मिलेगी।
पहाड़ों से आ रही बर्फीली हवाओं के कारण ठंड का असर बढ़ता जा रहा है। राजधानी रायपुर से लेकर बिलासपुर तक हाड़ कंपाने वाली ठंड पड़ रही है। मौसम विभाग के मुताबिक, सरगुजा संभाग समेत लगभग पूरे छत्तीसगढ़ (Aaj Ka mausam) में ठंड के साथ घना कोहरा देखने को मिल रहा है। मौसम विभाग ने सरगुजा संभाग के सभी जिलों में घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है।
पूरे सरगुजा संभाग में कोहरे का प्रकोप देखने को मिलेगा. अगले दो से तीन दिनों के दौरान यहां के तापमान में 3 से 4 डिग्री सेल्सियस और गिरावट देखने को मिलेगा. इस दौरान कई जगहों पर शीतलहर भी चलेगी। मौसम विभाग के अनुसार, अब छत्तीसगढ़ में मौसम साफ हो गया है।
तीन दिनों में (Kal Ka mausam) न्यूनतम तापमान में तीन डिग्री तक गिरावट हो सकती है। इससे प्रदेश में एक बार फिर ठंड का असर लोगों को देखने को मिलेगा। उत्तरी भागों के जिलों और आउटर इलाकों में ठिठुरन का भी अहसास होने लगेगा।