Immunity will be strong: सर्दियों में ‘गोंद की राब’ से करें दिन की शुरुआत, इम्युनिटी होगी मजबूत; सर्दी-जुकाम से भी मिलेगी राहत
Immunity will be strong: सर्दियों का मौसम आते ही हम गर्म कपड़ों में लिपट जाते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि यह मौसम हमारी सेहत के लिए भी कई चुनौतियां लेकर आता है? सर्दी का मौसम हमारी इम्युनिटी को कमजोर कर सकता है जिससे हम तरह-तरह के इन्फेक्शन और बीमारियों की चपेट में आ सकते हैं, लेकिन चिंता न करें! हमारे पास एक प्राचीन और कारगर उपाय है- गोंद की राब
Immunity will be strong
बता दें, यह ड्रिंक स्वादिष्ट होने के साथ-साथ बेहद पौष्टिक भी है। यह न सिर्फ सर्दी से बचाती है बल्कि हमारे इम्यून सिस्टम को भी मजबूत बनाती है। गोंद की राब गुजराती और राजस्थानी घरों में पीढ़ियों से बनाई जाती रही है। आइए जानते हैं कैसे बनाएं गोंद की राब और क्यों यह सर्दियों में इतनी फायदेमंद है।
सर्दियों के मौसम में राब बेहद लोकप्रिय होती है। परंपरागत रूप से, इसे गेहूं के आटे से बनाया जाता है, लेकिन हाल के समय में गोंद से भी बनाया जाने लगा है। गोंद में कई औषधीय गुण होते हैं, जिससे यह पाचन को बेहतर बनाने और शरीर को गर्मी देने में मदद करता है।
राब बनाने के लिए, सबसे पहले गोंद को फ्राई किया जाता है और फिर इसमें मेवे, मसाला पाउडर और कद्दूकस किया हुआ नारियल मिलाया जाता है। आखिर में, इस मिश्रण को गुड़ मिले पानी में उबाला जाता है। राब को गरमागरम परोसा जाता है और इसे दूध या मलाई के साथ भी पिया जा सकता है। खास बात है कि आप अपनी पसंद के मुताबिक, इसमें तरह-तरह के मेवे और मसाले मिला सकते हैं।
सर्दियों के मौसम में गोंद सेहत के लिए किसी वरदान से कम नहीं है। यह न सिर्फ हमारी इम्युनिटी को मजबूत बनाता है बल्कि कई शोध से यह भी साबित भी हुआ है कि इसके एंटी-बैक्टीरियल गुण इन्फेक्शन से लड़ने में बेहद मददगार भी होते हैं। गोंद न सिर्फ हड्डियों को मजबूत बनाता है बल्कि जोड़ों के दर्द से भी राहत दिलाता है। यह एक ऐसी ड्रिंक है जो हमें अंदर से मजबूत बनाती है।