NW की खबर का असर: बच्चे की मौत मामले में बड़ा एक्शन, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता-सहायिका तुरंत सस्पेंड

बालोद 24 जुलाई 2024।छत्तीसगढ़ के बालोद जिले के भेड़ी गांव में आंगनबाड़ी गए 3 वर्षीय मासूम नैतिक के नाले में बहकर मौत मामले में जिला महिला एवं बाल विकास विभाग आधिकारी बालोद ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया है।

Telegram Group Follow Now

बता दे बालोद जिले के डौंडीलोहारा इलाके के भेड़ी गांव में बीते कल यानी 23 जुलाई मंगलवार को आंगनबाड़ी गए तीन वर्ष के मासूम नैतिक सिन्हा गायब हो गया और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका के लापरवाही के चलते नाले में बह गया, जिसके बाद पुलिस सहित एसडीआरएफ, नगर सेनानी और राजस्व विभाग की टीम मासूम की तलाश में जुट गई थी, जिसकी आज गांव से तीन किलोमीटर दूर नाले में शव बरामद किया गया।

वहीं मामले में जिला प्रशासन द्वारा पूरे मामले की जांच के लिए चार सदस्य टीम गठित कर आदेश जारी होने के ज तीन दिवस के भीतर जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत करने कहा गया है,वहीं अब इस पुरे मामले में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका को सस्पेंड कर दिया गया गया है।

आईजी ने अपने ही पुलिसकर्मियों के खिलाफ क्यों दिये जांच के आदेश, सीतापुर कांड में क्या आरोपियों को पुलिस ने बचाया?
NW News