NW की खबर का असर: बच्चे की मौत मामले में बड़ा एक्शन, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता-सहायिका तुरंत सस्पेंड
बालोद 24 जुलाई 2024।छत्तीसगढ़ के बालोद जिले के भेड़ी गांव में आंगनबाड़ी गए 3 वर्षीय मासूम नैतिक के नाले में बहकर मौत मामले में जिला महिला एवं बाल विकास विभाग आधिकारी बालोद ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया है।
बता दे बालोद जिले के डौंडीलोहारा इलाके के भेड़ी गांव में बीते कल यानी 23 जुलाई मंगलवार को आंगनबाड़ी गए तीन वर्ष के मासूम नैतिक सिन्हा गायब हो गया और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका के लापरवाही के चलते नाले में बह गया, जिसके बाद पुलिस सहित एसडीआरएफ, नगर सेनानी और राजस्व विभाग की टीम मासूम की तलाश में जुट गई थी, जिसकी आज गांव से तीन किलोमीटर दूर नाले में शव बरामद किया गया।
वहीं मामले में जिला प्रशासन द्वारा पूरे मामले की जांच के लिए चार सदस्य टीम गठित कर आदेश जारी होने के ज तीन दिवस के भीतर जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत करने कहा गया है,वहीं अब इस पुरे मामले में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका को सस्पेंड कर दिया गया गया है।