CG – ACCIDENT : NH में बस ने ट्रक को मारी टक्कर, मची चीखपुकार… घायल यात्रियों पहुंचाया गया अस्पताल…

बालोद 28 अगस्त 2024। बालोद जिले से भीषण सड़क हादसे की खबर आ रही है, बताया जा रहा है कि यहां नेशनल हाईवे पर यात्री बस ने ट्रक को जोरदार टक्कर मार दी,इस दुर्घटना में बस सवार चार यात्री घायल हो गए जिन्हें चारामा अस्पताल पहुंचाया गया है,इधर मामले की सूचना मिलते ही पुलीस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरु कर दी है।

Telegram Group Follow Now

जानकारी के मुताबिक हादसा पुरूर थाना क्षेत्र की है, जहां बस्तर,रायपुर नेशनल हाईवे क्रमांक 30 मरकाटोला घाट के पास कांकेर रोडवेज की बस ओवरटेक करने के चक्कर में ट्रक को पीछे से ठोकर मार दी, जिससे मौके पर चीखपुकार मच गई,इस हादसे में बस सवार चार यात्री बुरी तरह घायल हो गए जिन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चारामा पहुंचाया गया है,जहां सभी का इलाज जारी है।

इधर हादसे की सूचना मिलते ही पुरूर थाना प्रभारी सहित टीम घटनास्थल पहुंचे और लोगों की मदद से बस में सवार अन्य यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकालकर यातायात को बहाल किए, जिससे आवागमन में किसी तरह की कोई दिक्कत ना हो,फिरहाल पुलीस मामले की जांच में जुट गई है।

शिक्षक सस्पेंड: प्रधान पाठक से गाली गलौज करने वाला शिक्षक निलंबित, स्कूल बिना आये ही बैकडेट से बनाता था अटेंडेंस, मना करने पर...
NW News