Laughter Chef 2 में विक्की जैन ने खोले कई राज, पत्नी अंकिता संग नोकझोंक पर दिया खास जवाब

नई दिल्ली। कलर्स टीवी का सबसे हिट शो Laughter Chef 2 इन दिनों काफी सुर्खियों में है। इस शो में जाने-माने सितारे अपनी कुकिंग स्किल्स के साथ-साथ हंसी-मजाक से दर्शकों का भरपूर मनोरंजन कर रहे हैं। शो में विक्की जैन भी हिस्सा ले रहे हैं, और उनके साथ उनकी पत्नी व अभिनेत्री अंकिता लोखंडे भी नजर आ रही हैं।

Laughter Chef 2 में विक्की जैन ने खोले कई राज

शो के पहले एपिसोड से ही विक्की और अंकिता के बीच नोकझोंक देखने को मिल रही है, जिसे लेकर फैंस के बीच काफी चर्चा है। हाल ही में विक्की जैन ने  दौरान खुलासा किया कि सेट पर उनकी और अंकिता की बहस असली होती है या सिर्फ शो के लिए बनाई गई होती है।

सेट पर सच में होता है झगड़ा या सिर्फ दिखावा?

विक्की जैन ने इस सवाल पर जवाब देते हुए कहा, “हम दोनों के बीच जो भी नोकझोंक होती है, वह काफी नैचुरल होती है। ऐसा नहीं है कि हम इसे सिर्फ शो के लिए करते हैं।” उन्होंने आगे बताया कि कई बार दबाव में काम करने के कारण हल्की-फुल्की बहस हो जाती है, लेकिन यह सब सामान्य है।

एल्विश यादव और कृष्णा अभिषेक को लेकर दिया बयान

शो में यूट्यूबर एल्विश यादव और कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक भी शामिल हैं, जिनकी मस्ती दर्शकों को खूब पसंद आ रही है। इन दोनों के बारे में बात करते हुए विक्की ने कहा, “एल्विश यादव का कॉमिक टाइमिंग काफी अच्छा है और वह अपने मजाकिया अंदाज से सबका मनोरंजन करते हैं। वहीं, कृष्णा अभिषेक तो कॉमेडी के उस्ताद हैं, उनके साथ काम करना एक शानदार अनुभव है।”

Related Articles