युक्तियुक्तकरण के विरोध में 21 शिक्षक संगठनों को ‘छत्तीसगढ़ प्रदेश नियमित सर्व शिक्षक फेडरेशन’ का समर्थन, हर कदम पर साथ निभाने का ऐलान

रायपुर, 18 मई 2025:
युक्तियुक्तकरण नीति के विरोध में चल रहे शिक्षक संगठनों के आंदोलन को अब और बल मिला है। छत्तीसगढ़ प्रदेश नियमित सर्व शिक्षक फेडरेशन ने इस विरोध में शामिल 21 शिक्षक संगठनों को अपना पूर्ण समर्थन देने की घोषणा की है।

रायपुर 20 मई 2025। फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष सुशांत धराई यादव ने छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष संजय शर्मा को एक समर्थन पत्र लिखकर यह आश्वस्त किया कि वे इस आंदोलन में न केवल विचारधारा से, बल्कि हर कदम पर सक्रिय सहयोग के साथ शामिल रहेंगे।

पत्र में उन्होंने युक्तियुक्तकरण नीति का विरोध करने वाले साझा संगठनों के साहस और एकजुटता की सराहना करते हुए कहा,
“यह लड़ाई केवल एक नीति के विरोध की नहीं, बल्कि शिक्षकों की गरिमा, स्थानांतरण की पारदर्शिता और शिक्षकीय अधिकारों की रक्षा की है। हम आपके साथ हैं — नीतिगत रूप से भी और व्यावहारिक रूप से भी।”

सुशांत धराई यादव ने शिक्षक संगठनों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए यह भी कहा कि फेडरेशन राज्यभर के शिक्षकों की भावना के साथ खड़ा है, और किसी भी ऐसी व्यवस्था को स्वीकार नहीं करेगा जो शिक्षकों के हितों के विरुद्ध हो।

गौरतलब है कि प्रदेश में स्थानांतरण नीति के तहत चलाए जा रहे युक्तियुक्तकरण को लेकर कई शिक्षक संगठन विरोध जता रहे हैं, जिसमें अब तक 21 संगठन एकजुट हो चुके हैं।

छत्तीसगढ़ में अब कोई स्कूल शिक्षक विहीन नहीं, एकल शिक्षकीय शालाओं की संख्या में हुई 80 प्रतिशत की कमी

Related Articles