बाइक चोरी मामले में पुलिस पर पर ही उठे सवाल, आरोपियों के परिवार ने लगा दिए गंभीर आरोप

सूरजपुर 31 अगस्त 2024। सूरजपुर में बाइक चोरी के मामले बड़ा सवाल खड़ा हो गया है। पुलिस पर कार्रवाई को लेकर एक बार फिर से आरोपों में घिर गई है। दरअसल कोतवाली पुलिस नगर के अलग अलग जगहों से चोरी हुए बाइकों की जांच कर रही थी।

इसी दौरान पुलिस आरोपियों तक पहुँचने में कामयाब हुई और उनकी निशानदेही पर चोरी की गई 10 बाइक को बरामद करते हुए पुलिस ने चार नाबालिग सहित एक आरोपी को गिरफ्तार किया था। लेकिन, आरोपियों के गिरफ्तारी के बाद से उनके परिजन अब पुलिस पर गंभीर आरोप लगा रहे है।

परिजनों का आरोप है कि पुलिस वाले उनके घर पर पहले चोरी की बाइक को पिकप में लेकर पहुँचे फिर वहां फोटोग्राफी करा कर उनके घर से चोरी किए बाइकों को जबरन बरामद करने की रिपोर्ट बना ली है। वहीं पुलिस सारे आरोपों को निराधार बता रही है। बरहाल पुलिस ने चोरी हुए 10 बाइकों को बरामद कर आरोपियों को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया है।

CG- Sarkari Naukari: स्वास्थ्य विभाग में 650 पदों पर होगी जल्द भर्ती, देखिये किन-किन पदों पर होगी नियुक्तियां
NW News