बाइक चोरी मामले में पुलिस पर पर ही उठे सवाल, आरोपियों के परिवार ने लगा दिए गंभीर आरोप

सूरजपुर 31 अगस्त 2024। सूरजपुर में बाइक चोरी के मामले बड़ा सवाल खड़ा हो गया है। पुलिस पर कार्रवाई को लेकर एक बार फिर से आरोपों में घिर गई है। दरअसल कोतवाली पुलिस नगर के अलग अलग जगहों से चोरी हुए बाइकों की जांच कर रही थी।

Telegram Group Follow Now

इसी दौरान पुलिस आरोपियों तक पहुँचने में कामयाब हुई और उनकी निशानदेही पर चोरी की गई 10 बाइक को बरामद करते हुए पुलिस ने चार नाबालिग सहित एक आरोपी को गिरफ्तार किया था। लेकिन, आरोपियों के गिरफ्तारी के बाद से उनके परिजन अब पुलिस पर गंभीर आरोप लगा रहे है।

परिजनों का आरोप है कि पुलिस वाले उनके घर पर पहले चोरी की बाइक को पिकप में लेकर पहुँचे फिर वहां फोटोग्राफी करा कर उनके घर से चोरी किए बाइकों को जबरन बरामद करने की रिपोर्ट बना ली है। वहीं पुलिस सारे आरोपों को निराधार बता रही है। बरहाल पुलिस ने चोरी हुए 10 बाइकों को बरामद कर आरोपियों को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया है।

BIG BOSS विनर मुनव्वर फारूकी को जान से मारने की मिली धमकी.... इससे पहले मिली थी Elvish yadav को धमकी...क्या है मामला
NW News