कलेक्टर कॉन्फ्रेंस में मुख्यमंत्री की कलेक्टरो दो टूक, छात्रों और आमलोगों से संयम से करे बात, वरना कार्रवाई

रायपुर 12 सितंबर 2024। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में दो दिवसीय कलेक्टर SP कॉन्फ्रेंस शुरू हो गया है। मुख्यमंत्री ने ओपनिंग स्पीच में कहा कि शासन की योजनाएं पूरी पारदर्शिता के साथ अंतिम पात्र व्यक्ति तक पहुंचे।

Telegram Group Follow Now

सभी फलैगशिप योजनाओं में सैचुरेशन के लक्ष्य को ध्यान में रखकर कार्य करें। मुख्यमंत्री ने कहा कि बीते 9 महीने में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी के अनुरूप प्रदेश को संवारने की दिशा में प्रयास किया गया है, किन्तु विकसित छत्तीसगढ़ की परिकल्पना को साकार करने के लिए कठिन परिश्रम की आवश्यकता है।

इस दौरान मुख्यमंत्री ने कुछ जिलों में आम जनता और स्कूली छात्रों से दुर्व्यवहार की घटनाओं पर सख्त नाराजगी जताई। भाषा के संयम को लेकर दी विशेष हिदायत, कहा आपके अधिकारियों से भाषा का संयम चुका तो करें कार्यवाही, आपसे ऐसी गलती हुई तो मैं कार्यवाही करूंगा।

मुख्यमंत्री ने कलेक्टरों से कहा कि स्थानीय स्तर की समस्याएं वहीं निपटे, छोटी छोटी समस्याओं को लेकर लोगों को राजधानी न आना पड़े।जनप्रतिनिधियों द्वारा उठाई गई जन समस्याओं पर त्वरित और प्रभावी कदम उठाएं।

CHANDRA GREHAN : चंद्र ग्रहण...पितृ पक्ष में कैसे होगा प्रतिपदा श्राद्ध....जानें सूतक काल और इसका प्रभाव
NW News