PHE में भ्रष्टाचार मामले में 31 अफसरों पर चल रही है जांच, कई तो कार्रवाई के बिना ही हो गये रिटायर…

रायपुर 27 फरवरी 2025। PHE में भ्रष्टाचार की शिकायत आम बात है। कई अधिकारी गंभीर आरोपों से घिरे हैं। खुद लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के मंत्री ने जानकारी दी है कि 31 अधिकारियों के खिलाफ भ्रष्टाचार के मामले में जांच चल रही है। भाजपा विधायक धरमलाल कौशिक ने उप मुख्यमंत्री से पूछा कि लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग अंतर्गत प्रथम व द्वितीय श्रेणी के कितने पद स्वीकृत भरे व रिक्त है? इनमें से किन-किन अधिकारियों के विरूद्ध वर्ष 2019 से ईओडब्ल्यू, एसीबी व अन्य केन्द्रीय जांच एंजेसी तथा राज्य शासन द्वारा कब से, किस की शिकायत पर, किन किन कारणों से एवं किस विषय से संबंधित जांच/विभागीय जांच की गई की जा रही है।
जवाब में डिप्टी सीएम ने बताया कि लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग अंतर्गत प्रथम श्रेणी के स्वीकृत पद 69, भरे पद 55 व रिक्त पद 14 एवं द्वितीय श्रेणी के स्वीकृत पद 178, भरे पद 138 व रिक्त पद 40 है। वर्ष 2019 से ईओडब्ल्यू एसीबी व अन्य केन्द्रीय जांच एजेंसी तथा राज्य शासन द्वारा कई अधिकारियों के खिलाफ जांच चल रही है।
उन्होंने बताया कि किन-किन केन्द्रीय एवं राज्य जांच एजेंसी द्वारा कब कब, किस-किस अधिकारियों के विरूद्ध चालान, सम्मन व प्रकरण दर्ज होने की जानकारी छग शासन को दी गई है।
ये है पूरी लिस्ट