रायपुर 22 जुलाई 2024। मानसून सत्र के दूसरे दिन आज दो मंत्री सवालों का सामना करेंगे। लोक निर्माण मंत्री और उद्योग मंत्री सवालों का जवाब देंगे। आज विधानसभा में जल जीवन मिशन के भ्रष्टाचार, सड़क निर्माण में लापरवाही, उद्योगों में हादसे, प्रदूषण सहित लापरवाही का मुद्दा उठ सकता है।
विधायक दल की देर रात हुई बैठक के बाद भाजपा ने आज से सत्र केलिए जोरदार तैयारी की है। वहीं कांग्रेस आज फिर स्थगन लाने वाली है। कांग्रेस ने कल सदन में जोरदार हंगामा किया था। लिहाजा आज प्रश्नकाल में भी भाजपा के खिलाफ कांग्रेस के वहीं तेवर दिख सकते हैं। प्रधानमंत्री आवास योजना का मुद्दा भी आज सदन में गरमा सकता है।
प्रश्नकाल के बाद ध्यानाकर्षण में खेल विभाग की गड़बड़ियों का मुद्दा उठ सकता है। बिना टेंडर टोपी और टी शर्ट की खरीदी के मुद्दे पर आज खेल मंत्री का विधायक राजेश मूणत ध्यान आकृष्ट करायेंगे। वहीं अनिला भेड़िया, संगीता सिन्हा, सावित्री मंडावी आंगनबाड़ी में रेडी टू ईट का मुद्दा उठायेंगी। आज अनुदान मांगों पर चर्चा होगी। राज्य सरकार ने कल ही सात हजार तीन सौ 29 करोड़ का अनुपूरक बजट लाया है। आज अनुपूरक पर चर्चा के बाद उसे पास कराया जायेगा।