IND vs ENG: गौतम गंभीर की पिच पर दो टूक: न हो ओवर सीमिंग, चाहिए बैलेंस टेस्ट ट्रैक

लंदन। भारत और इंग्लैंड के बीच आगामी मुकाबले से पहले टीम इंडिया के नए मुख्य कोच गौतम गंभीर एक्शन में नजर आ रहे हैं। टीम के अभ्यास सत्र के दौरान गंभीर ने इंग्लिश क्यूरेटर से पिच की प्रकृति को लेकर सख्त अंदाज में बात की और अपनी डिमांड साफ कर दी: “नियमों में रहकर खेल हो, लेकिन पिच से मैच का रोमांच खत्म नहीं होना चाहिए!”
गेंदबाज़ों को चाहिए बैलेंस, न कि ट्रैप
गंभीर ने साफ कहा कि वह ऐसी पिच नहीं चाहते जहां सिर्फ तेज गेंदबाजों का ही बोलबाला हो और बल्लेबाजों को टिकना मुश्किल हो जाए। उनका कहना है कि,
“हम इंग्लैंड में हैं इसका मतलब ये नहीं कि केवल स्विंग और सीम का ही खेल हो। एक अच्छी टेस्ट पिच बैलेंस्ड होनी चाहिए, जहां पहले दिन बल्लेबाज़ रन बना सकें और बाद में स्पिनरों को भी मौका मिले।”
क्यूरेटर को चेतावनी जैसा संदेश
गंभीर का ये बयान उस वक्त आया जब भारतीय टीम का अभ्यास मैच उस मैदान पर हुआ जहां आगामी टेस्ट खेला जाना है। उन्होंने स्थानीय पिच क्यूरेटर से मुलाकात कर खास निर्देश दिए कि पिच में “ओवर सीमिंग” न हो और उछाल बराबर रहे।
सूत्रों के मुताबिक, गंभीर ने ये भी कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो वह BCCI के माध्यम से ICC को भी सूचित कर सकते हैं।
क्यों उठी यह मांग?
टीम इंडिया का पिछला इंग्लैंड दौरा पिचों की वजह से काफी चुनौतीपूर्ण रहा था। बल्लेबाज़ जल्दी आउट हो जाते थे, जिससे नतीजे जल्दी आने लगे। इस बार गंभीर नहीं चाहते कि पिच एकतरफा गेंदबाज़ों के पक्ष में हो, खासकर पहले दो दिन।
गंभीर का प्लान: “5 दिन का टेस्ट, 5 दिन की टक्कर!”
गंभीर चाहते हैं कि भारत के पास पिच पर टिकने और रणनीति अपनाने का समय हो, ताकि खिलाड़ी मैच को अपने पक्ष में मोड़ सकें। उन्होंने कहा,
“क्रिकेट एक रणनीतिक खेल है, सिर्फ पिच की चाल पर नहीं खेला जा सकता।”