नक्सलियों की शर्मनाक करतूत, रास्तों में बिछाए IED की चपेट में आये दिन आ रहे निर्दोष ग्रामीण
रायपुर 2 जून 2024। छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खिलाफ चल रहे लगातार ऑपरेशन से नक्सली अब बौखला गए हैं। लिहाजा नक्सलियों की काली करतूत भी सामने आ रही है। नक्सलियों के बिछाए आईडी की चपेट में आकर लगातार ग्रामीण हताहत हो रहे हैं।
नक्सलियों द्वारा बस्तर के अंदरूनी क्षेत्रों में जगह-जगह आईईडी प्लांट किये गये है। आये दिन जिसके चपेट में आने से निर्दोष ग्रामीण एवं बेजुबान जानवर गंभीर रूप से घायल एवं मौते हो रही है।
आज भी को जिला बीजापुर के थाना तर्रेम क्षेत्रांतर्गत ग्रामीण माड़वी नन्दा पिता भीमा माड़वी उम्र 22 वर्ष ग्राम छुटवाई निवासी, तर्रेम की ओर आ रहा था, छुटवाई और गुण्डम के मध्य तोयानाला के पास माओवादियों द्वारा लगाये गये प्रेशर आईईडी की चपेट में आने से गंभीररूप से घायल हो गया जिसे कैम्प चिन्नागेलूर के सुरक्षा बलों द्वारा कैम्प लाकर प्राथमिक उपचार किया गया, बेहतर उपचार हेतु जिला अस्पताल बीजापुर लाया गया है।