CREDA -सीईओ द्वारा सौर सुजला योजना की समीक्षा,कार्य में प्रगति लाने के दिये निर्देश….. कार्य प्रारम्भ ना करने वाली इकाइयों को आबंटित लक्ष्य होंगे निरस्त

• उचित प्रगति वाली इकाइयों को होगा लक्ष्य हस्तांतरण
क्रेडा द्वारा संचालित महत्वकांक्षी सौर सुजला योजना अंतर्गत प्रदेश में सौर सिंचाई पम्पों की स्थापना की जा रही है। आज दिनांक 16.05.2025 को क्रेडा, प्रधान कार्यालय में योजनांतर्गत कार्यों की समीक्षा हेतु मुख्य कार्यपालन अधिकारी, क्रेडा
श्री राजेश सिंह राणा की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में योजनांतर्गत कार्यरत् समस्त स्थापनाकर्ता इकाई उपस्थित हुए। योजनांतर्गत कार्यों की इकाईवार समीक्षा करते हुए मुख्य कार्यपालन अधिकारी, क्रेडा द्वारा सभी इकाईयों को कार्य में तेजी लाने एवं ससमय कार्य पूर्ण करने के कड़े निर्देश दिये गये।
प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री जी के दिशा-निर्देशानुसार योजनांतर्गत स्थापित किये जाने वाले प्रत्येक संयंत्रों में योजना, संयंत्र की जानकारी एवं क्रेडा तथा स्थापनाकर्ता इकाई के दूरभाष/टोल फ्री नंबर सहित स्टीकर लगाये जाने के स्पष्ट निर्देश दिये गये, ताकि संयंत्र में किसी भी प्रकार की समस्या की स्थिति में कृषकों द्वारा संबंधित को सूचित कर निराकरण किया जा सके।
ऐसी इकाईयां जिनके द्वारा अब तक कार्य प्रारंभ नहीं किया गया है, उन्हें कड़ी चेतावनी देते हुए एक सप्ताह का अंतिम समय प्रदान किया गया, तदउपरांत उन्हें आबंटित लक्ष्य को निरस्त कर अन्य सक्षम इकाई को हस्तांतरित कर दिया जावेगा।
बैठक में इकाईयों द्वारा सोलर पैनल की अनुपलब्धता के संबंध में अवगत कराया गया, जिस पर गंभीरता से विचार करते हुए श्री राणा द्वारा इस संबंध में शासन को अवगत कराते हुए संयंत्र स्थापना हेतु कुछ अतिरिक्त समय की मांग करने का आश्वासन दिया गया, साथ ही इस समस्या के शीघ्र निराकरण किये जाने के निर्देश दिये गये।
सभी इकाईयों को संयंत्रों की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश भी प्रदान किये गये ताकि कृषकों को योजना का उचित लाभ मिल पाए।