क्रमोन्नत व समयमान वेतनमान को लेकर मांगे गये प्रस्ताव, बीईओ को भेजा गया निर्देश

Teacher News : क्रमोन्नत वेतनमान को लेकर शिक्षकों की आवाज तेज हो रही है। शिक्षक एक तरफ जहां कोर्ट में याचिका दायर कर रहे हैं, तो वहीं दूसरी तरफ अलग-अलग स्तर पर मांगें भी की जा रही है। इधर कबीरधाम जिला शिक्षा अधिकारी ने इस मामले में विकासखंड से प्रस्ताव मांगे हैं।

 

उन्होंने सभी बीईओ को पत्र भेजकर कहा है कि आपके कार्यालय / संस्था में कार्यरत ऐसे शासकीय सेवक जो दिनांक 31 दिसम्बर 2024 की स्थिति में शासन नियमानुसार प्रथम नियुक्ति तिथि से 10, 20 तथा 30 वर्ष पूर्ण होने पर प्रथम, द्वितीय, तृतीय समयमान वेतनमान तथा प्रथम नियुक्ति तिथि से 10 तथा 20 वर्ष पूर्ण होने पर प्रथम एवं द्वितीय क्रमोन्नति की पात्रता रखता हो।

उनका प्रस्ताव निर्धारित प्रपत्र में तथा पात्रता दिनांक से विगत 05 वर्षों का गोपनीय प्रतिवेदन तथा चल/अचल सम्पत्ति विवरण के साथ मूल सेवा पुस्तिका दिनांक 30.11.2024 तक इस कार्यालय को भेजना सुनिश्चित करें ताकि जिला स्तर पर अग्रिम कार्यवाही की जा सके।

शिक्षक की हत्या के बाद दहशत में हैं नक्सलगढ़ के शिक्षक, सुरक्षा की लगायी कलेक्टर से गुहार
NW News