IPL 2025 Final : आरसीबी और पंजाब किंग्स में खिताबी टक्कर, बारिश बनी बड़ा रोड़ा

IPL 2025 Final : आईपीएल 2025 का फाइनल मुकाबला आज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद में खेला जाएगा। दोनों ही टीमें 18 साल से आईपीएल में हिस्सा ले रही हैं लेकिन अब तक खिताब नहीं जीत पाई हैं। ऐसे में आज लीग को नया चैंपियन मिलने वाला है। पंजाब किंग्स दूसरी बार और आरसीबी चौथी बार फाइनल में पहुंची है।

IPL 2025 Final : आरसीबी और पंजाब किंग्स में खिताबी टक्कर

हेड-टू-हेड रिकॉर्ड में बराबरी

आईपीएल इतिहास में आरसीबी और पंजाब किंग्स के बीच अब तक 36 मुकाबले हुए हैं। दोनों टीमों ने 18-18 मैच जीतकर बराबरी की है। इस सीजन में भी दोनों के बीच तीन मुकाबले हुए हैं, जिसमें से दो में आरसीबी विजयी रही। क्वालीफायर-1 में भी आरसीबी ने पंजाब को हराकर फाइनल में जगह बनाई थी।

नरेंद्र मोदी स्टेडियम पिच रिपोर्ट

अहमदाबाद की पिच बल्लेबाजों के लिए मुफीद मानी जा रही है। इस सीजन यहां खेले गए 8 में से 6 मुकाबले पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते हैं। हालांकि ओस की संभावना के चलते टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना बेहतर रणनीति मानी जा रही है।

मौसम का मिजाज और बारिश का खतरा

एक्युवेदर के अनुसार, मंगलवार को 64% बारिश की संभावना है और मैच के दौरान बादल छाए रहने की बात कही जा रही है। तापमान 27°C से 38°C के बीच रहेगा। बारिश के चलते टॉस में देरी हो सकती है और मैच बाधित हो सकता है।

फाइनल के लिए रिजर्व डे का इंतजाम

आईपीएल 2025 फाइनल के लिए रिजर्व डे रखा गया है। यदि आज का मैच बारिश के कारण नहीं हो पाता, तो मुकाबला 4 जून को खेला जाएगा। बारिश के चलते खेल में बाधा आने पर 2 घंटे का अतिरिक्त समय मिलेगा और कम से कम 5-5 ओवर का मैच कराने की कोशिश की जाएगी।

बारिश से रद्द हुआ मैच, तो कौन बनेगा विजेता?

यदि बारिश के कारण मैच रद्द हो जाता है और रिजर्व डे पर भी मुकाबला नहीं हो पाता, तो लीग स्टेज की टॉप टीम यानी पंजाब किंग्स को विजेता घोषित किया जाएगा। पंजाब किंग्स ने लीग राउंड में 9 मुकाबले जीते और +0.372 नेट रनरेट के साथ टॉप पर रही। आरसीबी भी 9 मैच जीतकर +0.301 रनरेट के साथ दूसरे स्थान पर रही थी।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB):
विराट कोहली, फिलिप साल्ट, रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रोमारियो शेफर्ड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, यश दयाल, जोश हेजलवुड, सुयश शर्मा।
इम्पैक्ट प्लेयर: मयंक अग्रवाल

पंजाब किंग्स (PBKS):
प्रियांश आर्य, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (कप्तान), नेहल वढेरा, मार्कस स्टोइनिस, शशांक सिंह, अजमतुल्लाह उमरजई, काइल जैमीसन, विजयकुमार विशाक, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल।
इम्पैक्ट प्लेयर: प्रभसिमरन सिंह

Related Articles