स्पोर्ट्स

IPL फाइनल 12.10 बजे होगा शुरू, 15 ओवर में जानिये कितना मिला सीएसके को टारगेट

अहमदाबाद 29 मई। आईपीएल का फाइनल मैच 12.10 बजे आईपीएल का फाइनल खेला जायेगा। बारिश की वजह से ये मैच 15-15 ओवर का होगा। 15 ओवर में जीत के लिए सीएसके को 171 रन बनाने होंगे। चेन्नई को अगर पांचवा खिताब जीतना है, तो इस टारगेट को पाना होगा। नरेंद्र मोदी स्टेडियम में टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी गुजरात ने 20 ओवर में 3 विकेट पर 214 रन बनाए।

साई सुदर्शन शतक से चूक गए, वह 47 बॉल में 96 रन बनाकर आउट हुए। जवाब में चेन्नई के ओपनर ऋतुराज गायकवाड और डेवोन कॉन्वे बैटिंग करने उतरे। टीम ने 0.3 ओवर में बगैर नुकसान के 4 रन बना लिए। तभी बारिश आ गई।

IPL फाइनल में डकवर्थ लुईस (DLS) मेथड से नतीजा निकालने के लिए दूसरी पारी में 5 ओवर का खेल जरूरी है। 5 ओवर का खेल कराने के लिए रात 12:36 बजे तक इंतजार कराया जाएगा। अगर तब तक भी 5 ओवर नहीं हुए तो फाइनल रद्द करार दिया जाएगा।

अगर बारिश के कारण आज भी मैच रद्द हुआ तो लीग में टॉप पर रहने वाली टीम को विजेता घोषित किया जाएगा। गुजरात टाइटंस IPL लीग समाप्त होने के बाद टॉप पर थी। जबकि चेन्नई सुपर किंग्स की टीम दूसरे स्थान पर थी। ऐसे में आज IPL फाइनल नहीं होने पर गुजरात विजेता होगी और लगातार दूसरी बार इस खिताब पर कब्जा करेगी।पिछले सीजन के वेदर प्लेइंग कंडीशन के मुताबिक रिजर्व डे पर भी फाइनल नहीं होने की स्थिति में लीग में टॉप पर रहने वाली टीम को विजेता घोषित किए जाने की बात कही गई थी।

डीएलएस के तहत कितना रहेगा टारगेट

5 ओवर की समाप्ति पर- 66
6 ओवर की समाप्ति पर- 78
7 ओवर की समाप्ति पर- 90
8 ओवर की समाप्ति पर- 101
9 ओवर की समाप्ति- 112
10 ओवर की समाप्ति पर- 123
11 ओवर की समाप्ति पर- 133
12 ओवर की समाप्ति पर- 143
13 ओवर की समाप्ति पर- 153
14 ओवर की समाप्ति पर- 162
15 ओवर की समाप्ति पर- 170
16 ओवर की समाप्ति पर- 181
17 ओवर की समाप्ति पर- 190
18 ओवर की समाप्ति पर- 198

Back to top button