IPS न्यूज: चुनाव आयोग की बड़ी कार्रवाई, DIG को हटाने का आदेश, तीन नामों का पैनल मांगा गया
नयी दिल्ली 15 अप्रैल 2024। निर्वाचन आयोग ने हिंसा के बाद पश्चिम बंगाल में सोमवार को मुर्शिदाबाद के उप महानिरीक्षक (डीआईजी) को हटाने का आदेश दिया। सूत्रों ने बताया कि आयोग ने और घटनाओं को तुरंत रोकने में अधिकारी की ओर से ‘‘निगरानी की कमी’’ को लेकर उन पर यह कार्रवाई की है। .सूत्रों ने बताया कि आयोग ने और घटनाओं को तुरंत रोकने में अधिकारी की ओर से ‘‘निगरानी की कमी’ को लेकर उन पर यह कार्रवाई की है।
उन्होंने कहा कि मुर्शिदाबाद में दो हिंसक घटनाएं दर्ज की गयीं जिसमें हथियारों और विस्फोटकों का इस्तेमाल किया गया. सूत्रों ने बताया कि लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Electionsco) की घोषणा से पहले पश्चिम बंगाल का दौरा करते हुए निर्वाचन आयोग ने कहा था कि चुनावी हिंसा को बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और ‘‘उच्च स्तर’’ पर जवाबदेही तय की जाएगी।
बहरामपुर से निवर्तमान कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने मुकेश के खिलाफ शिकायत की थी. उनकी शिकायत थी कि आईपीएस अधिकारी ‘तृणमूल के लिए काम कर रहे थे. उसके बाद ही उनका ट्रांसफर हो गया है. आयोग ने सोमवार को राज्य के मुख्य सचिव बीपी गोपालिक को पत्र लिखा है।
इसमें कहा गया कि श्री मुकेश को मुर्शिदाबाद के डीआइजी पद से हटाकर ऐसे पद पर नियुक्त किया जाना चाहिए, जिसका चुनाव से कोई संबंध नहीं है. राज्य को उस पद के लिए तीन लोगों के नाम का चयन कर शाम 5 बजे तक आयोग को भेजना होगा. आयोग उनमें से एक को मुर्शिदाबाद का नया डीआइजी नियुक्त करेगा।