IPS पोस्टिंग: राज्य सरकार ने IPS अफसरों की पोस्टिंग की, दीपांशु काबरा, आनंद छाबड़ा सहित इन सीनियर IPS को मिली ये जिम्मेदारी
IPS Posting: राज्य सरकार ने मुख्यालय में पदस्थ चार सीनियर IPS अफसरों की पोस्टिंग दी है। दीपांशु काबरा को एडीजी अजाक एवं प्रशिक्षण बनाया गया है। वहीं आनंद छाबड़ा को पुलिस महानिरीक्षक प्रशिक्षण बनाया गया है। जबकि ध्रुव गुप्ता पुलिस महानिरीक्षक CCTNS/SCRB और अरविंद कुजूर को उप पुलिस महानिरीक्षक CAF बनाया गया है।