IPS promotion: IPS अरूणदेव गौतम और IPS हिमांशु गुप्ता डीजी बने, राज्य सरकार ने जारी किया आदेश
IPS Himanshu Gupta and IPS Arun dev Gautam promotion: IPS अरूण देव गौतम और IPS हिमांशु गुप्ता डीजी प्रमोट हो गये हैं। DPC की हरी झंडी के बाद आज गृह विभाग ने दोनों अफसरों के प्रमोशन का आदेश जारी कर दिया।IPS अरूणदेव गौतम (IPS Arundev Gautam) 1992 बैच के अफसर हैं, जबकि हिमांशु गुप्ता (IPS Himanshu Gupta) 1994 बैच के अफसर हैं। इस प्रमोशन के साथ ही सरकार के पास नये डीजीपी के चुनने का विकल्प भी सामने आ जायेगा।
अरूणदेव गौतम या हिमांशु गुप्ता ?
डीजीपी अशोक जुनेजा अगस्त में रिटायर हो रहे हैं। जाहिर है उससे पहले सरकार को डीजीपी की तलाश शुरू करनी होगी। अब जबकि अरूणदेव गौतम और हिमांशु गुप्ता डीजी प्रमोट हो गये हैं, तो नजरें इन्हीं दोनों अफसर पर टिकी है। हालांकि चर्चाएं हिमांशु गुप्ता के नाम की ज्यादा चल रही है। लेकिन सीनियरिटी की बात करें तो अरूणदेव गौतम 1992 बैच के हैं, जबकि हिमांशु गुप्ता 1994 बैच के हैं। लेकिन डीजीपी और चीफ सिकरेट्री बनाने में सुपरसीड करने की परंपरा काफी पुरानी रही है। जाहिर है, अटकलों और कयासों पर तभी विराम लगेगा, जब डीजीपी का आर्डर जारी होगा।
छत्तीसगढ़ में डीजी चार अफसर बन सकते हैं। डीजी के चार पोस्ट के विरुद्ध अभी सिर्फ डीजीपी अशोक जुनेजा (Ashok Juneja) ही पोस्टेड हैं। अशोक जुनेजा 1989 बैच के अफसर हैं। उनके बाद 1990 बैच के राजेश मिश्रा (IPS Rajesh Mishra) थे, जो जनवरी में रिटायर हो गये। उसके बाद 1992 बैच के अरुणदेव गौतम और पवन देव का नंबर है। लेकिन पवन देव के खिलाफ चल रही जांच ने उनके लिए रोड़ा अटका दिया है। अरूणदेव गौतम के डीजी प्रमोशन को डीपीसी ने ओके कर दिया है। वहीं उसके बाद 1994 बैच में सबसे सीनियर हिमांशु गुप्ता भी अब एडीजी से डीजी बन गये हैं।