IPS प्रमोशन: 5 IG, 7 DIG सहित इन IPS अफसरों को मिला प्रमोशन, देखिये पूरी लिस्ट
IPS PROMOTION NEWS: राज्य सरकार ने IPS अफसरों के प्रमोशन आदेश जारी किये हैं। 5 IPS प्रमोशन पाकर अब IG बन गये हैं, तो वहीं 7 DIG प्रमोट हुए हैं। जिन 5 आईपीएस को आईजी प्रमोट किया गया है, उसमें दो अभी मौजूदा रेंज आईजी हैं, लेकिन अब वो प्रभारी आईजी से आईजी हो जायेंगे। दुर्गरेंज आईजी रामगोपाल गर्ग, राजनांदगांव आईजी दीपक कुमार झा, अभिषेक शांडिल्य और बालाजी सोमावार को को आईजी पदोन्नत किया गया है। वहीं जितेंद्र सिंह मीणा को प्रोफार्मा पदोन्नति दी गयी है।
वहीं आईपीएस संतोष कुमारसिंह, इंदिरा कल्याण एलेसेला, गोवर्धन राम ठाकुर, तिलक राम कोसिमा, प्रशांत कुमार ठाकुर, अजातशत्रू बहादुर सिंह और लाल उमैद सिंह को डीआईजी पदोन्नत किया गया है।
वहीं आईपीएस आशुतोष सिंह, विवेक शुक्ला, शशिमोहन सिंह, राजेश कुकरेजा, श्वेता राजमणी, राजेश कुमार अग्रवाल और विजय अग्रवाल को रामकृष्ण साहू को सेलेक्शन ग्रेड दिया गया है।