IPS Swagat Das Retire: आईपीएस स्वागत दास हो गये रिटायर, कभी नहीं लौटे छत्तीसगढ़, केंद्र में ही देते रहे सेवाएं

IPS Swagat Das Retire: 1987 बैच के IPS स्वागत दास आज रिटायर हो गये। छत्तीसगढ़ कैडर के रहते हुए भी वो पूरे 24 साल में कभी छत्तीसगढ़ नहीं आये और केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर ही पूरी सेवाएं दी। वो केंद्र में कई अहम पदों पर भी रहे। वो आईबी में स्पेशल डायरेक्टर भी रहे थे। 24 साल के दौरान उन्हें हर बार प्रतिनियुक्ति पर एक्सटेंशन के साथ प्रोफार्मा पदोन्नति भी मिलती रही।

स्वागत दास की तरह ही रवि सिन्हा भी केद्र में काफी सालों में पदस्थ रहे हैं। फिलहाल रॉ चीफ की जिम्मेदारी संभाल रहे रवि सिन्हा छत्तीसगढ़ में शुरुआती के साल में रहे, लेकिन उसके बाद से वो दिल्ली में ही अपनी सेवाएं दे रहे हैं। हालांकि अशोक जुनेजा के रिटायरमेंट के समय स्वागत दास और रवि सिन्हा दोनों के नामों की चर्चा चली थी, लेकिन अशोक जुनेजा को एक्सटेंशन मिल गया।

फेमस कॉमेडियन सुनील पाल हुए किडनैप....पत्नी पहुंची पुलिस के पास

Related Articles