IPS Transfer: 2022 बैच के चार IPS अफसरों को मिली पोस्टिंग, रायपुर, बिलासपुर, जगदलपुर सहित इन जगहों पर हुई पदस्थापना

रायपुर 30 अगस्त 2024। 2022 बैच के ट्रेनी IPS अफसरों को राज्य सरकार ने नयी पोस्टिंग दी है। चार आईपीएस को सीएसपी बनाया गया है। आकाश श्री श्रीमाल को जगदलपुर का नया सीएसपी बनाया गया है, वहीं अजय कुमार रायपुर सिविल लाइंस सीएसपी, अक्षय प्रमोद को बिलासपुर सीएसपी और विमल कुमार पाठक को कोरबा के दर्री का सीएसपी बनाया गया है।

 

CG : उद्योग मंत्री देवांगन का सीमेंट उद्योगपतियों को दो टूक......सीमेंट दर न बढ़ाए, प्रदेश के सीमेंट कंपनियों के प्रमुखों की ली बैठक
NW News