itel Zeno 10: अफोर्डेबल फोन में बेहतरीन बैटरी और अच्छा परफॉर्मेंस, जानिए क्यों है ये बेस्ट ऑप्शन

हाल ही में लॉन्च हुए itel zeno 10 को मैं पिछले कई दिनों से यूज कर रहा हूं। फोन एंट्री-लेवल सेगमेंट में लाया गया है। किफायती फोन के साथ मेरा एक्सपीरियंस कैसा रहा है। यह किन यूजर्स के लिए अच्छा है। इसमें कंपनी ने क्या अच्छे स्पेक्स दिए हैं। सब यहां बताने वाला हूं। इसमें ग्लॉसी बैक पैनल दिया गया है। फोन के रियर पैनल पर एलईडी फ्लैश के साथ 8MP का कैमरा है। फोन देखने में अच्छा लगता है। कहने को तो इसमें भी कंपनी ने वही पुराना डिजाइन पैटर्न फॉलो किया है, जो दूसरे फोन्स में है। हालांकि कीमत के लिहाज से यह डिजाइन अच्छा है। CG POLITICS : मंत्री देवांगन की धमकी के बाद मचा घमासान, पूर्व CM बघेल ने कहा… “हम आपकी ये गुंडागर्दी चलने नहीं देंगे याद रखना,हाथ भी न लगा देना हमारी बहनों को….!
itel Zeno 10: अफोर्डेबल फोन में बेहतरीन बैटरी

अगर आप रोजमर्रा के छोटे-छोटे काम करने के लिए कोई सस्ता फोन तलाश रहे हैं, तो इसे खरीदा जा सकता है। इसमें कॉलिंग और वीडियो स्ट्रीमिंग जैसे काम आसानी से किए जा सकते हैं। फोन में ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है, जिसे 3GB/4GB रैम और 64GB इनबिल्ट स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। नॉर्मल फोटो-वीडियो बनाने के लिए फोन का कैमरा अच्छा है। कैमरा ज्यादा अच्छी क्वालिटी फोटो तो नहीं निकाल पाता है। लेकिन लाइटिंग कंडीशन ठीक हो तो काम चल जाता है। सेल्फी के लिए इसमें 5MP का सेंसर है।
फोन का सबसे प्लस प्वॉइंट बैटरी है। इसमें दी गई बैटरी एक बार की चार्जिंग में नॉर्मल यूजेस पर दो दिन आसानी से चल जाती है। अगर यूट्यूब चलाया जाए तो बैटरी जल्दी ड्रेन होने लगती है। लेकिन ओवरऑल बैटरी के लिहाज से फोन मुझे अच्छा लगा है। इसमें 6.6 इंच की एचडी+ स्क्रीन दी गई है, जो 90 हर्टज रिफ्रेश रेट के साथ काम करती है। हालांकि अगर आप जल्दी से तीन-चार ऐप खोल लेते हैं, तो फोन स्लो हो जाता है। लेकिन वीडियो देखने के लिहाज से बड़ा डिस्प्ले है, जो आपको पसंद आ सकता है।