किलर फीचर्स की बौछार के साथ पेश है Jawa 42 Bobber,देखे फर्स्ट क्लास लुक और कीमत

किलर फीचर्स की बौछार के साथ पेश है Jawa 42 Bobber

किलर फीचर्स की बौछार के साथ पेश है Jawa 42 Bobber,देखे फर्स्ट क्लास लुक और कीमत आइये आज हम आपको बताते है इस क्रूजर बाइक के बारे में जिसका नाम है Jawa 42 Bobber जिसका लुक और क़्वालिटी है एकदम बेस्ट तो बने रहिये अंत तक देते है शानदार डिटेल-

किलर फीचर्स की बौछार के साथ पेश है Jawa 42 Bobber,देखे फर्स्ट क्लास लुक और कीमत

Read Also: Latest Sariya Rate: लोगों में छाया खुशी का माहौल औंधे मुँह गिरे Sariya के दाम,जाने आपके शहर के दाम

Jawa 42 Bobber इंजन क़्वालिटी

आपको इस में इंजन सबसे ज्यादा फर्स्ट क्लास मिलने वाला है. आपको इस Jawa 42 Bobber में 334 सीसी का BS6 फेज 2 इंजन दिया गया है. आपको इस बाइक में लगा इंजन 30.4 bhp की पावर और 32.7 Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है. आपको इस बाइक में लगे इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है!

किलर फीचर्स की बौछार के साथ पेश है Jawa 42 Bobber,देखे फर्स्ट क्लास लुक और कीमत

Jawa 42 Bobber माइलेज

अगर इस Jawa 42 Bobber में मिलने वाले माइलेज की बात करें तो ये आपको 30 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देखने को मिलेगा. अब चलिए आपको बताते है इस में मिलने वाले फीचर्स के बारे में. बात अगर Jawa 42 Bobber में मिलने वाले फीचर्स की बात करें तो आपको इस में सिंगल-चैनल एबीएस (एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम) सुरक्षित राइडिंग के लिए, फुल-एलईडी हेडलाइट और टेललाइट,डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जिसमें स्पीडोमीटर, टैकोमीटर, फ्यूल गेज, ट्रिप मीटर और ओडोमीटर जैसे एक से बढ़कर एक फीचर्स मिलते हैं!

किलर फीचर्स की बौछार के साथ पेश है Jawa 42 Bobber,देखे फर्स्ट क्लास लुक और कीमत

Jawa 42 Bobber कीमत

Jawa 42 Bobber की कीमत के बारे में बात करें तो ये आपको थोड़ी ज्यादा लग सकती है. आपको ये बाइक ₹ 2,06 लाख रुपए में मिल जाएगा. ये कीमत शो रूम की कीमत है. इस बाइक के सब से टॉप मॉडल की कीमत ₹ 2.30 लाख रुपए के करीब में मिल जाएगा. साथ ही ये कीमत ऑन रोड आते आते इसकी कीमत बढ़ सकती है. लेकिन आप टेंशन मत लीजिये ये बाइक आपको emi पर भी मिल जाएगा!

किलर फीचर्स की बौछार के साथ पेश है Jawa 42 Bobber,देखे फर्स्ट क्लास लुक और कीमत

Jawa 42 Bobber EMI Plans

Jawa 42 Bobber को अगर आपको अपना बनाना है तो आपको कुछ पैसे का डाउन पैमेंट करना होगा. कुछ पैसे का डाउन पेमेंट करने के बाद आपको बैंक बाइक पर ₹1,80,000 रुपए का लोन मिलेगा. आपको बैंक इस बाइक पर 8% प्रति साल का ब्याज लगेगा. यही नहीं ये लोन आपको 5 साल के लिए मिलेगा. इस के बाद आपको हर महीने ₹6,200 का EMI देना होगा!

Related Articles