जेडी का कड़ा पत्र: गोपनीय चरित्रावली व चल-अचल संपत्ति विवरण को लेकर दिया ये निर्देश, पदोन्नति प्रस्ताव…
रायपुर 21 जुलाई 2024। शिक्षकों के गोपनीय चरित्रावली और चल अचल संपत्ति को लेकर जेडी ने सभी डीईओ को कड़ा निर्देश जारी किया गया है। संयुक्त संचालक ने सभी डीईओ को निर्देश दिया है कि शिक्षकों को व्यक्तिगत रुप से अचल-चल संपत्ति का विवरण या गोपनीय चरित्रावाली में हस्ताक्षर के लिए ना भेजा जाये। दरअसल जेडी को ये शिकायत मिली थी कि जेडी, डीईओ और बीईओ से हस्ताक्षर कराने के लिए प्राचार्य व्याख्याता, प्रधान पाठकों व शिक्षकों को गोपनीय चरित्रावली व अचल चल संपत्ति के विवरण लेकर व्यक्तिगत तौर पर आने को कहा जा रहा है।
ऐसे में संयुक्त संचालक ने कहा है कि प्राचार्य पदोन्नति के लिए पदोन्नति प्रस्ताव व गोपनीय चरित्रावली मतांकन कराकर तथा चल अचल संपत्ति का विवरण इस कार्यालय में जमा कराना सुनिश्चित करेंगे। इसी प्रकार से व्याख्याता पदोन्नति के लिए पदोन्नति प्रस्ताव जेडी कार्यालय में जमा कराना है व गोपनीय चरित्रावली मतांकन कराकर चल अचल संपत्ति का विवरण अपने कार्यालय में संधारित करेंगे।