JKSSB जूनियर इंजीनियर भर्ती 2025 : 292 पदों पर भर्ती, आवेदन 8 मार्च से शुरू

नई दिल्ली। जम्मू एंड कश्मीर सर्विस सेलेक्शन बोर्ड (JKSSB) ने जूनियर इंजीनियर (JE) के 292 पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। इच्छुक उम्मीदवार 08 मार्च, 2025 से आवेदन प्रक्रिया शुरू कर सकते हैं, जबकि आवेदन करने की अंतिम तिथि 07 अप्रैल, 2025 निर्धारित की गई है। अभ्यर्थी JKSSB की आधिकारिक वेबसाइट https://jkssb.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
JKSSB जूनियर इंजीनियर भर्ती 2025

भर्ती से जुड़ी महत्वपूर्ण तिथियां
- ऑनलाइन आवेदन की शुरुआत: 08 मार्च, 2025
- ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि: 07 अप्रैल, 2025
किन विभागों में होगी नियुक्ति?
इस भर्ती के तहत जम्मू-कश्मीर पॉवर ट्रांसमिशन और डिस्ट्रीब्यूशन कॉर्पोरेशन में विभिन्न पदों पर भर्तियां की जाएंगी। विभागवार रिक्तियों का विवरण इस प्रकार है—
- जम्मू-कश्मीर पॉवर ट्रांसमिशन कॉर्पोरेशन: 92 पद
- जम्मू पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कॉर्पोरेशन: 60 पद
- कश्मीर पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कॉर्पोरेशन: 129 पद
- जम्मू-कश्मीर पॉवर कॉर्पोरेशन: 11 पद
आवेदन शुल्क
- अनारक्षित वर्ग के लिए: ₹600
- एससी, एसटी-1, एसटी-2, ईडब्ल्यूएस और पीडब्ल्यूबीडी वर्ग के लिए: ₹500
कैसे करें आवेदन?
- JKSSB की आधिकारिक वेबसाइट https://jkssb.nic.in पर जाएं।
- होमपेज पर JE Recruitment 2025 लिंक पर क्लिक करें।
- नए अभ्यर्थी को पहले पंजीकरण (Registration) करना होगा।
- लॉग इन करके आवेदन पत्र भरें और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
- शुल्क भुगतान करने के बाद आवेदन फॉर्म जमा करें।
- भविष्य के लिए आवेदन फॉर्म का प्रिंटआउट निकालकर रख लें।
चयन प्रक्रिया और परीक्षा पैटर्न
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर होगा।
- परीक्षा वस्तुनिष्ठ (MCQ) होगी।
- प्रश्न केवल अंग्रेजी भाषा में होंगे।
- नकारात्मक अंकन (Negative Marking) लागू होगी।
- परीक्षा की तिथि और केंद्र की जानकारी बाद में आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की जाएगी।