JOB FAIR: रायपुर में 10 मार्च को लगेगा रोजगार मेला, 190 से अधिक पदों पर होगी भर्ती

JOB FAIR: नौकरी की तलाश कर रहे शिक्षित बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार पाने का सुनहरा अवसर आने वाला है। जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र, रायपुर द्वारा सोमवार, 10 मार्च को रोजगार मेले (Job Fair) का आयोजन किया जाएगा। इस जॉब फेयर में निजी क्षेत्र की कंपनियों द्वारा विभिन्न पदों पर भर्ती की जाएगी।
JOB FAIR

रोजगार मेले का स्थान और समय
यह जॉब फेयर राजभवन के पीछे, पुराना पुलिस मुख्यालय स्थित जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र, रायपुर में सोमवार, 10 मार्च को सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक आयोजित किया जाएगा।
किन पदों पर होगी भर्ती?
इस रोजगार मेले के माध्यम से निजी कंपनियों शिवशक्ति एग्रीटेक लिमिटेड रायपुर और सेव माइक्रोफाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड रायपुर द्वारा सेल्स रिप्रजेंटेटिव और कस्टमर रिलेशनशिप ऑफिसर के 190 से अधिक पदों पर भर्ती के लिए साक्षात्कार लिए जाएंगे।
शैक्षणिक योग्यता
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का न्यूनतम 12वीं उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।