‘Pushpa 2’ के जॉली रेड्डी उर्फ धनंजय ने रचाई शादी, डॉक्टर धन्याथा संग लिए सात फेरे

बेंगलुरु। अल्लू अर्जुन की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘Pushpa 2’ में जॉली रेड्डी का किरदार निभाने वाले एक्टर धनंजय (Dhananjay) ने शादी कर ली है। उन्होंने डॉक्टर धन्याथा गौराक्लर (Dhanyatha Gauraklar) के साथ पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ सात फेरे लिए।

‘Pushpa 2’ के जॉली रेड्डी उर्फ धनंजय ने रचाई शादी

Pushpa 2
Pushpa 2

मैसूर में हुआ भव्य समारोह

39 साल के धनंजय की शादी मैसूर के प्रदर्शनी मैदान में बड़े धूमधाम से संपन्न हुई। शादी समारोह में परिवार, करीबी दोस्त और फिल्म इंडस्ट्री के कई दिग्गज शामिल हुए।

कन्नड़ फिल्मों के बड़े अभिनेता हैं धनंजय

धनंजय कन्नड़ सिनेमा के जाने-माने अभिनेता हैं। उन्होंने कई हिट फिल्मों में काम किया है, लेकिन उन्हें सबसे ज्यादा प्रसिद्धि ‘पुष्पा’ में जॉली रेड्डी के किरदार से मिली। अब वे ‘पुष्पा 2’ में भी अपने दमदार रोल से दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए तैयार हैं।

Related Articles