अभी-अभी ट्रेन एक्सीडेंट: बागमती एक्सप्रेस की मालगाड़ी के हुई भीषण टक्कर, टक्कर के बाद बोगी में लगी आग, यात्रियों के घायल होने की खबर

Train Accident । नवरात्र के जश्न के बीच एक बड़े हादसे की खबर आ रही है। मैसूर से बिहार के दरभंगा जा रही बागमती एक्सप्रेस कावरपेट्टई रेलवे स्टेशन के पास एक मालगाड़ी से टकरा गई। इस जोरदार टक्कर के बाद पैसेंजर ट्रेन की दो बोगियों में आग लगने से हड़कंप मच गया है। इस हादसे से करीब 4 डिब्बे पटरी से उतर गए।

जानकारी के मुताबिक ट्रेन दुर्घटना के कारण चेन्नई सेंट्रल रेलवे स्टेशन से प्रस्थान करने वाली ट्रेनों में देरी हुई है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कई लोगों के घायल होने की आशंका जताई जा रही है। हालांकि अभी तक इस खबर पर ज्यादा अपडेट नहीं आया है।

यह घटना कावराईपेट्टई रेलवे स्टेशन के पास हुई है. अभी इस मामले में किसी के हताहत होने की खबर सामने नहीं आई है. जानकारी के मुताबिक रात 8:50 बजे तमिलनाडु के तिरुवल्लूर में ट्रेन नंबर 12578 मैसूर-दरभंगा एक्सप्रेस के एक मालगाड़ी से टकराने के बाद दो डिब्बों में आग और धुएं की सूचना मिली. इसके बाद कई और डिब्बों के पटरी से उतरने की खबर है.

स्थानीय प्रशासन ने कहा है कि रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंच गई है और लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला जा रहा है. बताया जा रहा है कि ट्रेन खड़ी मालगाड़ी से टकराई है.

 

Related Articles