हेडलाइन

Jyotsna Mahant Biography in Hindi: ज्योत्सना महंत का जीवन परिचय…कोरबा लोकसभा उम्मीदवार

रायपुर 9 मार्च 2024 ।
विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष की पत्नी ज्योत्सना महंत को एक बार फिर कांग्रेस ने लोकसभा उम्मीदवार बनाया है। आने वाले लोकसभा चुनाव में वह कांग्रेस पार्टी की ओर से कोरबा लोकसभा सीट के लिए चुनाव लड़ेंगे। ज्योत्सना महंत कांग्रेस के कद्दावर नेता चरण दास महंत की पत्नी है। जिनका जन्म 18 नवंबर 1953 को हुआ था। उनके पीता का नाम रामरूप सिंह और माता का नाम लीलावती सिंह है। उन्होंने 1971 में माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से एचएससी किया है। जिसके बाद वह भोपाल विश्वविद्यालय से वर्ष 1974 में बीएससी पूरी की और फिर वहीं से ही 1976 में एमएससी प्राणी शास्त्र से स्नातकोत्तर किया। ज्योत्सना और चरणदास महंत का विवाह 23 नवंबर 1980 को हुआ। उनकी तीन बेटी और एक बेटा है। उनकी कुल संपत्ति 15 करोड़ रुपए है। वर्तमान में वह कोरबा लोकसभा की सांसद है।

ज्योत्सना महंत को वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी ने भरोसा जताते हुए कोरबा लोकसभा सीट के लिए उम्मीदवार बनाया था। जिसमें उन्होंने भाजपा प्रत्यासी ज्योत नंद दुबे को 26349 वोटो से हराकर जीत दर्ज की थी। गौरतलब हो कि छत्तीसगढ़ मेें 11 लोकसभा सीट है। उसमें 2019 के लोकसभा चुनाव में महज 2 सीट पर जीत मिली थी जिसमें से ज्योत्सना महंत का नाम भी जीत की सूची में दर्ज था। कोरबा लोकसभा सीट अपने नाम करने के बाद ज्योत्सना को 9 अक्टूबर 2019 को लोकसभा की कमेटी ऑन इंपावरमेंट ऑफ वोमेन की सदस्य बनाया गया और फिर 13 सितंबर 2019 को स्टेंडिंग कमेटी ऑन साइंस एंड टेक्नोलॉजी, ईनवायरनमेंट फॉरेस्ट एंड क्लाइमेट चेंज के सदस्य के तौर पर नियुक्त हुई।

Back to top button