नवा रायपुर गोल्फ कोर्स के मुरीद हुए कपिल पाजी, बोले, रायपुर गोल्फ का डेस्टिनेशन बनेगा

रायपुर 1 मार्च 2025। छत्तीसगढ़ ओपन गोल्फ टूर्नामेंट चल रहा है। 1 करोड़ की ईनामी राशि वाले इस गोल्फ टूर्नामेंट में देश के नामचीन गोल्फर शिरकत कर रहे हैं। टूर्नामेंट में शिरकत करने के लिए पूर्व क्रिकेटर कपिल देव भी छत्तीसगढ़ आये।
उन्होंने छत्तीसगढ़ गोल्फ कोर्स की सुविधाओं की जमकर तारीफ की है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ आकर मुझे बहुत मजा आया। मुझे उम्मीद नहीं थी कि यहां भी गोल्फ हो सकता है। बहुत ही बढ़िया गोल्फ कोर्स है। व्यवस्थाएं बेहतरीन थी।
कपील देव ने कहा कि हम चाहते हैं कि यहां हर साल गोल्फ हो। छत्तीसगढ़ गोल्फ डेस्टिनेशन बन जाए। गोल्फ कोर्स अच्छा है। सराउंडिंग इतनी अच्छी है कि मैं शब्दों में बयान नहीं कर नहीं कर सकता। मैं सभी से चाहूंगा कि वे रायपुर आए और इस खूबसूरत गोल्फ कोर्स का आनंद उठाएं।
View this post on Instagram