मनोरंजन

करण कुंद्रा ने ब्रेकअप की अफवाहों पर लगाया फुलस्टॉप, तेजस्वी प्रकाश के साथ फोटोज शेयर कर लिखा रोमांटिक पोस्ट,देखे फोटो

बिग बॉस सीजन 15′ में तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा की रोमांटिक कैमेस्ट्री ने फैंस को खूब इंप्रेस किया था. शो के तीन साल बाद भी तेजस्वी (Tejasswi Prakash) और करण एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. लेकिन बीते दिन सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हुआ था, जिसमें दावा किया जा रहा था कि तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा (Karan Kundrra) का ब्रेकअप हो गया है. वायरल पोस्ट ने तेजस्वी-करण के फैंस के बीच खलबली मचा थी. हालांकि अब इन दावों और ब्रेकअप की अफवाहों पर करण कुंद्रा ने खुद फुलस्टॉप लगा दिया है.

करण कुंद्रा ने ब्रेकअप की अफवाहों पर लगाया फुलस्टॉप, तेजस्वी प्रकाश के साथ फोटोज शेयर कर लिखा रोमांटिक पोस्ट,देखे फोटो

करण कुंद्रा ने शेयर की तेजस्वी के साथ फोटोज

करण कुंद्रा (Karan Kundrra Instagram) ने हाल ही में अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने तेजस्वी प्रकाश के साथ कई तस्वीरें और वीडियो शेयर की हैं. पहली फोटो में तेजस्वी और करण एक खूबसूरत लोकेशन पर एक-दूसरे की बाहों में नजर आ रहे हैं. दूसरी में दोनों कैमरा के लिए स्माइल के साथ पोज कर रहे हैं. करण के पोस्ट में तीसरा एक वीडियो क्लिप है, जिसमें एक्टर तेजस्वी के साथ उनके पीछे के व्यू को कैमरा में कैद कर रहे हैं. तो चौथा एक रास्ते का नजारा है, वहीं पांचवे में करण ने तेजस्वी की स्माइलिंग फोटो शेयर की है.

करण कुंद्रा ने ब्रेकअप की अफवाहों पर लगाया फुलस्टॉप, तेजस्वी प्रकाश के साथ फोटोज शेयर कर लिखा रोमांटिक पोस्ट,देखे फोटो

Read more : भारत-कनाड़ा का T20 मैच आज यहां देखें फ्री!, जाने कितना बजे होगा चालू

करण कुंद्रा के पोस्ट पर तेजस्वी का रिएक्शन वायरल

करण कुंद्रा ने तेजस्वी (Tejasswi Prakash Photos) के साथ फोटो-वीडियोज वाले पोस्ट में एक कैप्शन भी लिखा है. करण कुंद्रा ने लिखा- ‘वसदी तू रहे..हसदी तू रवें..सानू रोकन वाला केड़ा नी? रब वर्गा तेरा आसरा नी..रहे रहे जान वलिए.’ करण कुंद्रा के इस पोस्ट पर तेजस्वी प्रकाश ने भी कमेंट में अपना रिएक्शन दिया है. तेजस्वी प्रकाश ने कैप्शन में लिखा- ‘मैं तेरा सर उथे बे जावा नीं मैं तेरा खून पी जावा नीं रहे रहे जान वलिए.’ करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश के ब्रेकअप की अफवाहों के बीच एक्टर का यह पोस्ट देख फैंस ने राहत की सांस ली है.

Back to top button